Bhim UPI Number kaise set kare |bhim UPI new update 2022

दोस्तो bhim upi की ओर से एक नई अपडेट आई है अब आप upi id की जगह अपने मोबाइल का नंबर या कोई भी पसंद  नंबर भी यूज़ कर सकते हैं ।और इसी नंबर के जरिये आप फ़ोन pay, google pay, paytm के जरिये इस UPI Number के जरिये पैसे अपने बैंक एकाउंट में मंगवा सखते है।


तो आज के आर्टिकल में हम जानने वाले है कि कैसे आप अपने UPI ID के जरिये  UPI Number या Bhim UPI Number kaise set kare कर सकते हैं।

Bhim UPI Number kaise set करने के लिये आपको एक अप्प की जरूर होगी जिसका नाम bhim App है और इस एप्प में आपका एकाउंट भी होना जरूर अगर आपके पास है तो ठीक है नही है तो इस आर्टिकल को पढ़े।

इसके लिए आपको सबसे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर Bhim UPI App क्या है ? और bhim App पर account कैसे बनाये?

bhim App एक भारत सरकार दुवारा लॉच किया गया एक UPI अप्प है इसका पूरा नाम Bharat Interface for Money, है । इसके दुवारा आप एक bank Account से दूसरे bank Account में पैसे भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं ।

अब हम अपने अहम सवाल पर आते है कि इसमें एकाउंट कैसे बनाये ।इकसे लिए आपको इस एप्प को google play store या Apple store से डाऊनलोड करे फिर इस स्टेप को फॉलो करें।

bhim App पर एकाउंट कैसे बनाये ?

bhim App पर एकाउंट बनाने के लिए आपके पास तो पहले भीम अप्प होना जरूर है तो सबसे पहले इसे डाऊनलोड करे फिर इस स्टेप को फॉलो करें ।

step1:- Bhim App को खोले ।

step2:- अपना भाषा(language) को selcet करे ।

step3:- अपना मोबाइल नंबर से सिम को selet करे ।

ध्यान रखे आप उसी sim स्लॉट या मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करे जो आपके खाता संखिया(Bank Account)से लिंक हो तभी आप इस एप्प के सभी फीचर को यूज़ कर सकते है ।और दूसरे को पैसे भेज सकते हैं अन्यथा नही ।

step4:– मोबाइल नंबर को messege के जरिए वेरीफाई करे ।

step5:- अपना 4 अंको का login pin सेट कर जो आपको अप्प में लॉगिन करते समय काम आएंगे।

step6:- अपना बैंक एकाउंट को सेलेक्ट करे । और Upi pin डाले ध्यान रहे ye upi pin ही आपको पैसे ट्रांफ़र करते वक़्तकाम आएंगे तो इसे याद रखे ।

step7:– आब आपका bhim app एकाउंट बन गया है ।और आप इसके सर्विस को यूज़ करने के लिए तैयार है।

अब हम अपने टॉपिक टी तरफ आते है जिसके लिए हमने ये सब चीजें किया Bhim UPI Number kaise set kare तो चलिए जानते है ।

Bhim UPI Number kaise set kare

जब आप इस आप को डाऊनलोड कर एकाउंट बना ले तब इस स्टेप को फॉलो करें।

step1:– Bhim App को ओपन करे ।

Step2:- Profile icon पर क्लिक करें ।

Bhim Upi number kaise set kare

step3:- profile पर क्लीक करते ही एक नई पेज खुलता है इसमें एक Create UPI Number का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे।

Bhim UPI number kaise set kare

step4:- इसमे आप अपने मोबाइल नंबर का भी upi number बना सखते है या इसमे आप 8-9डिजिट का कोई भी नंबर ले सकते हैं । I would like to create a UPI  number को चेक कर और creat पर क्लिक करे ।

step5:-स्टेप5:- इसमे आप को दो ऑप्शन देखने को मिलते है या तो आप अपने मोबाइल नंबर को upi number बना सकते हैं या फिर कोई रैंडम नंबर को एंटर कर सकते हैं अगर वो available होगा तो आपको मिल जाएगा नही तो आप दुआ try कर सकते हैं ।

Step6:- मोबाइल नंबर को UPI Number बनाने के लिए  creat पर क्लिक करेंगे और आपका UPI Number बन जायेगा ।
अगर आप पसंदीदा UPI Number रखना चाहते है तो दूसरे ऑप्शन को क्लिक करगे ।

Bhim Upi number kaise set kare

Step7:- जैसे ही आप दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करते है ये आपको एक नये पेज पर ले जाएगा यहाँ आपको वो UPI Number डालना है जो आपको चाहिए ।

अगर वो नंबर किसी और ने लिया हुआ है तो आपको NotAvailable दिखेगा अगर Number Available होगा तो आपके दिख जाएगा कि this Number is Available .

Step 8:- उसके बाद नीचे क्रिएट पर क्लिक करें यूपीआई नंबर सक्सेसफुली सेट हो जाएगा।

Bhim Upi number kaise set kare

Conclusion .

आपको ये पोस्ट bhim upi number kaise set kare कैसी lagi अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे ऐसे ही जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे ।

FAQ- Bhim UPI Numberसे जुड़े सवाल

Q.Bhim upi id क्या है

Bhim upi id का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी यह एक भुगतान ऐप है जो आपको यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके सरल, आसान तरीका है

Q.bhim upi id कैसे बनाये

आप गूगल पे के मध्य से अपना upi id बना सकते हैं इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है फिर अपने बैंक पर क्लिक करना है फिर add new bank accout पर क्लिक करना है और अपना बैंक को एंटर करना और upi pin जेनेरेट करना है।

अन्य पढ़े:-

Leave a Comment