आज हर कोई ब्लूटूथ है इस्तेमाल करता है लेकिन शायद ही कोई भी होगा जो जानता होगा कि Bluetooth se Apps kaise bheje या Bluetooth se Apps kaise share kare लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि bluetooth se koi bhi app kaise bheje एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में ऐप कैसे भेजें तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
Table of Contents
Bluetooth se Apps kaise bheje – ब्लूएटूथ से अप्प्स शेयर करना का तरीका
ब्लूएटूथ से अप्प्स भेजना बहुत आसान काम इसके लिए आपको नीचे बताये गएस्टेप को फॉलो करने होंगे ।
Step1 : अपना गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे
Step2:- सर्च बार मे Apk share Bluetooth लिख कर जो अप्प्स आ रहा है उसे डाऊनलोड करे ।
Step3:- Apk share Bluetooth अप्प्स को ओपन करे।
Step4:- ओपन करने बाद आपके मोबाइल में जितने भी आप है वो आपको दिख जायेगे जिस भी अप्प्स को भेजना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
Step5:- जिस भी मोबाइल मैं एप्स भेजना चाहते हैं उस मोबाइल में ब्लूटूथ को ऑन करें ।
Step6:- सेलेक्ट करने के बाद send/share पर टैब करे
Step7:-टैब करते है आपके सामने बहुत ऑप्शन दिख जाते है उसमे ब्लूएटूथ को क्लिक कर ओपन करे अगर आपको ब्लूटूथ नही दिख रहा तो थोड़ा स्क्रोल करें आपको ब्लूएटूथ दिख जाएगा ।
Step8:- जैसे ही ब्लूटूथ पर क्लिक करते है आपके नजदीक में जितने भी ब्लूटूथ ओपन होंगे वह आपको दिखाएंगे इसमें आपको जिस ब्लूटूथ में एप्स शेयर करना है उसे क्लिक कर करे कनेक्ट करे ।
Step9:- कनेक्ट करते ही सामने वाले को एक accept का मैसेज जायेगे एक्सेप्ट पर क्लिक करे ।
Step10:-एक्सेप्ट करने के बाद आपने जो अप्प्स शेयर किये थे वो जाना शुरू हो जायेगे और कुछ सेकंड या मिनिट में चला भी जाएगा ।
तो आप इस तरह Bluetooth se Apps share कर सखते है अगर आप । अगर आप व्हाट्सएप पर अप्प्स भेजना चाहते है तो वो भी कर सखते।
Whatsapp par app kaise Share Kare
व्हाट्सअप पर अप्प्स भेजने के लिए आपको ब्लूटूथ को ऑन करने की जरूरत नही है सिर्फ आपको इस स्टेप को फॉलो करें।
Step1:- Apk share Bluetooth अप्प को ओपन करे
Step2:- अप्प्स को सेलेक्ट करे जिस अप्प्स को भेजना चाहते है।
Step3:-send/share पर click करे ।
Step4:- क्लिक करने के बाद Whatsapp वाले आइकॉन पर क्लिक करे क्लिक करते ही ये आपको व्हाट्सएप्प पर ले उसके वाद आप जिसे एप्स भेजना चाहते हैं उसके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर सेंड कर भेज सकते हैं।
Gmail par apps kaise bheje
आपने gmail जरूर चलाई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि जीमेल पर ऐप्स कैसे भेजें? वैसे तो वैसे जीमेल अप्प्स ऐसी कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिससे एप्स भेजी जा सकती है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसे भेज सकते हैं ।
Step1:-इसके लिए भी आपको सबसे पहले Apk share Bluetooth ओपन करे।
Step2:- जिस भी एप्स को भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Step3:- सिलेक्ट करने के बाद send/share पर क्लिक करें।
Step4:- क्लिक करने के बाद आपको एक gmail का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Step5:- जीमेल पर क्लिक करते हैं आपको ऐसा ऑप्शन दिखेगा इसमें आपको उसका उस जीमेल टाइप करना है जिसे यह ऐप सेंड करना चाहते हैं ।
Step6:- जीमेल टाइप करने के बाद सेंड पर क्लिक कर दे बस आपके दोस्त के पास आपका भेजा अप्प्स चला जायेगा।
bluetooth se shareit app kaise bheje
ब्लूटूथ से शेरीट एप्स भेजने के लिए आपके मोबाइल फोन में शेरीट एप होना जरूरी है उसके बाद आपको यह स्टेप फॉलो करने होंगे ।
Step 1:– Apk share Bluetooth ओपन करे।
step 2:- shareit app को सेलेक्ट करे।
step 3:– send/ share पर क्लिक करे ।
step 4:- ब्लूएटूथ को सेलेक्ट करे और जिस डिवाइस पर भेजना चाहते है उसे कनेक्ट कर और एक एक्सेप्ट का मैजेस जायेगा उसे एक्सेप्ट कर फिर आपका shareit app आपके दोस्त के पास जाना शुरू हो जाएगी ।
conclusion
आपको को ये पोस्ट Bluetooth se Apps kaise share kare या Bluetooth se Apps kaise bheje कैसी लगी अपनी राय comment box में जरूर दे इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे तब तक के लिए जय हिंदी जय भारत
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।