canara Bank Aadhaar UPI registration | कैनरा बैंक में बिना डेबिट कार्ड के आधार से यूपीआई आईडी कैसे बनाये[2022]

canara Bank Aadhaar UPI registration:- दोस्तों अगर आप का भी एकाउंट कैनरा बैंक तो आपके लिये खुशखबरी की बात है।अब आप अपने कैनरा बैंक का यूपीआई आईडी बिना ATM Card के ही बना सकते हैं वो भी घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन और अपने Aadhaar Card को यूज़ करके तो आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको यही बताने वाले है कि कैनरा बैंक में बिना डेबिट कार्ड के आधार से यूपीआई आईडी कैसे बनाये?(canara Bank Aadhaar UPI registration)

इस सर्विस का उपयोग करने के लिये आपके पास bhim UPI App होना चाहिए और उस मे एक एकाउंट होना चाहिये इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है कि bhim UPI App क्या है?bhim UPI App कैसे इस्तेमाल करे और इस पर रजिस्टर कैसे करें ?तो पहले आप ये आर्टिकल पढ़े लिंक नीचे है।

याद रखे अभी ये सर्विस कुछ ही बैंक के लिये उपलब्ध हैं जिसमे से कैनरा बैंक भी शामिल है।अगर आपके पास कैनरा बैंक है तभी आप बिना atm card के UPI ID बना सकते हैं है।

आपके जानकारी के लिये बता दे कि इससे पहले Aadhaar UPI यानी आधार से यूपीआई पिन बनाने की सुविधा सेन्ट्रल बैंक और कॉसमॉस बैंक इन दोनों बैंको के लिये उपलब्ध थी।लेकिन अब सुविधा ये कैनरा बैंक के लिये भी उपलब्ध हो गई है ।और धीरे धीरे ये सभी बैंक के लिए भी जारी होगी ।

कैनरा बैंक Aadhaar UPI के लिये आवश्यक चीजे

  • आपका account Canara Bank में होना चाहिए ।
  • आपका Aadhaar Card आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए ।
  • जिसमोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक है वही नंबर से बैंक एकाउंट भी लिंक होना चाहिए।
  • आपका bhim App पर account register होना चाहिए ।

जब आप इन को पूरा कर ले तभी अगले प्रोसेस में बढ़े की आखिर कैनरा बैंक में बिना डेबिट कार्ड के आधार से यूपीआई आईडी कैसे ?बनाये अन्यथा आप असफल हो सकते हैं ।

* ध्यान रखे जिस नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक है वो नंबर आपके कैनरा बैंक एकाउंट में भी लिंक होना चाहिए तभी आप बिना डेबिट कार्ड के आधार के जरिये UPI ID बना सकते हैं।अन्यथा नही ?

कैनरा बैंक में बिना डेबिट कार्ड के आधार से यूपीआई आईडी कैसे बनाये-canara Bank Aadhaar UPI registration

कैनरा बैंक का बिना atm के UPI ID PIN बनाने के लिए नीचे दिये इस स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप1:- Bhim App को google play store से डाऊनलोड करे। अगर पहले से है तो ठीक है..

स्टेप2:- Bhim App में रजिस्टर करें अगर पहले से है तो अच्छी बात ।

स्टेप3:-profie पर क्लिक करे ।

Canara Bank Aadhaar UPI registration

स्टेप4:- Default पर क्लिक करे अगर आपका पहले bhim App में कैनरा बैंक ऐड है तो फिर Default पर क्लिक करने के बाद Forget UPI PIN पर क्लिक करें।

Canara Bank Aadhaar UPI registration
Canara Bank Aadhaar UPI registration

स्टेप5:- canara Bank को Add करने के लिएDefault पर क्लिक कर +प्लस आइकॉन पर क्लिक करे।

स्टेप6:- Canara Bank सर्च कर एक दफा उस पर क्लिक करे ।

Canara Bank Aadhaar UPI registration

स्टेप7:-क्लिक करते ही UPI PIN बनाने के लिये आपके पास दो ऑप्शन दिख जाते है ,पहला Debit Card, और दूसरा Aadhaar Number आप दूसरे ऑप्शन Aadhaar पर क्लिक करें।

स्टेप8:- Aadhaar Number पर जैसे ही क्लिक करते है आप एक नये पेज पर पहुँच जाते हैं।यहाँ आपको अपने Aadhar Number के आख़री चार डिजिट को एंटर करना है।

स्टेप9:- Aadhaar Number के चार अंक को एंटर करते ही आपकेआधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता ये ओटीपी bhim App ऑटोमैटिक ले लेता है।

स्टेप10:- फिर आपको अपना 6 अंको का UPI PIN सेट करना फिर उसे दुबारा एंटर करना है और आपने अपना Canara Bank का UPI PIN सेट कर लिया है।

conclusion

आज हमने जाना कि कैनरा बैंक में बिना डेबिट कार्ड के आधार से यूपीआई आईडी कैसे बनाये(canara Bank Aadhaar UPI registration) आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे।

अगरआपके मन मे कोई सवाल तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे ऐसे ही आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे ।

अन्य पढ़े:-

◆मोबाइल से पीएम किसान की केवाईसी कैसे करें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

Leave a Comment