हेलो दोस्तो अगर आप अपने दैनिक जीवन मे उपयोग हो रहे चीजो को ऑनलाइन मंगवाते है तो ये अप्प आपके लिए ही है आज हम बात करने वाले है कि डील शेयर अप्प क्या है ? डीलशेयर ऐप कैसे करे इस्तेमाल और डील शेयर पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की डील शेयर अप्प से आप ऑफ़लाइन के मुकाबले सस्ते दामो पर समान मांगा सकतेह है। चलिये शुरू करे ।
Subtitle for This Block
Title for This Block
डील शेयर अप्प के एक grocery और आपके डेली जीवन मे उपयोग हो रहे चीजे का एक किराना दुकान है जहाँ से आप अपेन छोटे से छोटे समान से लेकर बड़े सामान भी मंगवा सखते है।
इस आप अप्प के जरिये आप अपेन दैनिक जीवन मे उपयोग करे रहे हर चीज जैसे नहाने का साबुन, तेल,मास्क,हैंड ग्लोव्स, पलटे ,इत्यादि चीजो को सस्ते दामो ले सकते हैं ।
जब हमने ये जान लिया कि डील शेयर अप्प क्या है इसके बात सवाल उठता है की आखिर डील शेयर ऐप डाउनलोड कैसे करें? तो चलिए जानते हैं कि इसे डाउनलोड कैसे करें
डील शेयर एप डाउनलोड
डील शेयर एप आप google play store या Apple play store से डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करना बहुत आसान है बस आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर पर डील शेयर नाम का ऐप सर्च करना है सर्च करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद डाऊनलोड कर लेना है।
जब डील शेयर एप डाउनलोड कर लेते है तब बारी आतीहै कि डील शेयर पर एकाउंट कैसे बनाये
डील शेयर पर एकाउंट कैसे बनाये?
जब आप Deal share डाऊनलोड कर लेता है तो एकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप को फॉलो करें।
Step1:-डील शेयर अप्प को खोले ।
Step2:- बेसिक डिटेल डाले मोबाइल नंबर और पिन कोड और सबमिट करें अगर आपके गाँव का पिन कोड न लें तो अपने शहर का पिन कोड डाले ।
बस क्या आप का एकाउंट तैयार है अब आप इसे यूज़ कर सकते।
डीलशेयर ऐप कैसे करे इस्तेमाल
जब आप इस एप्प में एकाउंट बना लेते है तो फिर सवाल आता है कि आखिर इसे यूज़ कैसे करे तो इसे यूज़ करना बहुत आसान है ।जिस तरह आप फ्लिप्कार्ट अमेज़न से शॉपिंग करते है ये अप्प में कुछ हद तक वैसा ही
इसमे आपको पाँच ऑप्शन देखने को मिलते है ।
- Home
- Earn
- My bag
- My Orders
- My profile
- Home :- इस सेक्शन में आपको इस अप्प के सभी प्रोडक्ट दिखाई देंगे आप कैटेगरीज बाये करके देख सकते हैं।
- Earn:- इसमे आपके Earning दिख जायेगे की आपने अब तक कितना कमाया है ।
- My bag:- इस ऑप्शन आपको वो प्रॉडक्ट दिख जायेगजायेगेजिसे आपने बुकमार्क या my bag करके बाद में बाये करने के लिए सेलेक्ट किये थे।
- My order:- इसमे आपको ऑर्डर से रिलेटेड चीजे दिख जायेगे ।
- My profile:- इस सेक्शन में आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं जिसके जरिए आप अपने अप्प का भाषा बदल सकते हैं, अपना सिटी बदल सकते हैं, अपनी earning देख सकते हैं, और App से लॉगआउट हो सकते हैं ।
डील शेयर पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे
जिसतरह आप फ्लिपकार्ट और दूसरे वेबसाइटों से शॉपिंग करते है कुछ वैसे ही आप इस अप्प से भी शॉपिंग कर सकते हैं बस आपको ये स्टेप को फॉलो करना है।
Step1:– डील शेयर अप्प को ओपन करे ।
step2:- जो भी प्रोडक्ट आप खरीदना चाहते हैं उसे search करे ।
step3:- उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के नीचे एक By Now का ऑप्शन दिख जाता उस पर क्लिक करें।
Step4:- अपनी डिटेल डाले जहाँ आप इस प्रॉडक्ट को मंगवाना चाहते हैं ।
step5:-” paymet” को” select” कर पेमेंट कर दे ।
आपका आर्डर सफलता पूर्वक हो जाएगा और आपका सामान 7डे के अंदर आ जायेंगे
मैं डीलशेयर पर अपना ऑर्डर कैसे रद्द करूं?
अगर आपको कोई प्रोडक्ट डील शेयर पर पसंद नही आया या आप कुछ करने वश कोइ प्रोडक्ट को ख़रीद लेते और बाद में उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको जाएदा कुछ करने की जरूत नही है ।
step1:- My order में जाये ।
step2:- यहाँ पर आपको जिस प्रोडक्ट को कैंसिल करना है उसे सेलेक्ट करे और कैंसिल कर दे।
हमने ये तो जान लिया कि डील शेयर अप्प क्या है?, डील शेयर अप्प कैसे इस्तेमाल करे? और इससे आर्डर करे लेकिन अभी भी कुछ सवाल है जिनको जाना जरूर है कि आखिर डीलशेयर कंपनी के मालिक कौन है ?और डीलशेयर हेड ऑफिस कहाँ है? चलोइनके जवाब ढूंढे ?
Note’- अगर आप डील शेयर से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करते है तो उसे 12-24 घण्टो के अंदर ही Cancel order कर ले अन्यथा आप इसे बाद में cancel order नही कर सकते हैं ।
डीलशेयर कंपनी के मालिक कौन है?
डीलशेयर कंपनी के मालिक Sourjyendu Medda , Sankar Bora, Rajat Shikhar औरVineet Rao इसके साथVineet Rao इस कंपनी के सीईओ भी है । इस कंपनी को 2018 में लांच किया गया था
डीलशेयर तो भारत देश का ही कंपनी है लेकिन इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में अवस्थित है। ये अप्प एक तेजी से बढ़ती हुई ऑनलाइन शॉपिंग और गोरेसरी अप्प है इसके प्लेस्टोर पर 10M plus डाऊनलोड है।
इस अप्प के जरिये आप अपने हर चीज को सस्ते और अच्छे दामो में मंगवा सखते हौज़ तो देर न करे आज ही डील करे और डील शेयर अप्प को डाऊनलोड करे ।
डील शेयर से खरीदे समान को वापस कैसे करे ?
दोस्तो अगर आपने डील शेयर से कोई सामान या प्रोडक्ट मंगवाया है और आप उसे वापस करना चाहते हैं तो आप हमारे इस स्टेप को फॉलो कर सकते पहली बात डील शेयर में कही भी order Return का ऑप्शन नही तो ऐसे में क्या करे ? इसके लिए आप ये स्टेप को फॉलो करें ।
step1:- डील शेयर अप्प को ओपन करे
step2:- profile option पर क्लिक करे ।
step3:- contact पर क्लिक करे ये आपको कॉल में लेजायेगा
step4:- कॉल करे और उन्हें बोले कि सिर हमे ये प्रोडक्ट है उसे return करना है बस क्या आपसे वो कुछ सवाल करेंगे कि सिर क्यों ruturn कर रहे है, और 1-2डे के अंदर वो आपके प्रोडक्ट return हो जायेगे।
conclusion
आपको डील शेयर अप्प क्या है?डील शेयर अप्प कैसे इस्तेमाल करे ये पोस्ट आपको कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरू दे अगर आपके मन इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल है तो उसे भी कमेट बॉक्स में जरू पूछे ताकि हमे पता लग सके कि आप को ये पोस्ट कैसी लगी ।
FAQ-डील शेयर से जुड़े कुछ सवाल ?
Q. डीलशेयर हेल्पलाइन नंबर
Ans– +91 7220003030
Q.डीलशेयर हेड ऑफिस
Ans– इसका हेड ऑफिस बेंगलुरु मैं स्थित है।
Q. डील शेयर कंपनी के फाउंडर कौन है ?
Ans – इसके फाउंडर Vineet Rao है ।
Q. डील शेयर की अलीगढ़ में सप्लाई है या नहीं
Ans– डील शेयर अप्प का पूरे ऑल इंडिया में ऑनलाइन सप्लाई है ।आप इसे कही से भी आर्डर कर सकते हैं।
अन्य पढ़े:-
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।