e-epic वोटर कार्ड क्या है,इसे कैसे डाऊनलोड करे फ़ोन में 2022

इंडिया में आधार कार्ड ,पैन कार्ड पासपोर्ट ,और वोटर वोटर आईडी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है भारतीय नागरिकों के लिए । और सबसे अहम दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड जिसे हम मतदाता पहचान पत्र कहते है यह न सिर्फ आपको पहचान से रूप में काम आता है बल्कि समय समय पर वोटिंग और मतदान करनें में भी काम आता है ।

डिज़िटल युग को देखते हुए भारत के Election Commission of India ने वोटर आईडी का एक नया वर्शन लंच किया है जिसे e-EPIC या इलेक्ट्रोनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र के रूप में पेश की गया लेकिन सवाल ये आखिर e-EPIC वोटर कार्ड क्या है ,क्या इसे वोट दे सकते है और ये जनरल वोटर कार्ड से कैसे अलग है ? चलिये जानते है …

e-EPIC वोटर कार्ड क्या-what is e-EPIC Voter Card.

e-EPIC को अगर हम साधारण भाषा में समझे तो ये मूल मतदाता पहचान पत्र(voter ID Card) का नॉन-एडिटेबल पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेंट (PDF) वर्जन है । जिसे कोई दूसरा व्यक्ति एडिट या इसके साथ छेड़छाड़ नही कर सखता है।

चूँकि ये नॉन-एडिटेबल है तो हम ये मान सखते है की ये एक सुरक्षित डॉक्यूमेंट है। जिस तरह से आप वोटर आईडी का उपयोग पते और पहचान के रूप मे करतेकरते थे उसी तरह आप इसे, भी पत्ते और पहचान के रूप मे कर सखते है इसमें की प्रकार की समस्या की बात नही है। सबसे अहम बात इसे डाउनलोड कैसे करे .. डाऊनलोड करने से पहले हमे एक चीज की जरूरत पड़ती है जिसे epic Number कहते है तो पहले हम ये जान लेते है कि आखिर ये epic number क्या होते है?

epic number क्या है? What is epic Numbe

Epic का पुरा नाम Electoral Photo ID Card होता जिसे हिन्दी मे हम पहचान पत्र संखया भी कहते है ये Election commission of India द्वारा जारी किया जाता है यह एपिक नंबर हर भारतीय के पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड में होता है अगर आपका पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड खो जाता है ।

तो इस एपिक आईडी नंबर से आप इसे निकाल सकते हैं एपिक नंबर अल्फा और न्यूमैरिक फॉर्मेट में होता है साथ ही एपिक नंबर से वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं यह पता किया जा सकता है। 

e-EPIC वोटर कार्ड को डाउनलोड कैसे करें, ।स्टेप-बाई स्टेप

e-epic card download  करना बहुत आसान है। आप नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Step1:- सबसे पहले https://nvsp.in/ विजिट करे।

Step2:- इसके बाद e-EPIC Download या Login/Register पर क्लिक करे ।

Step3:- जैसे ही आपEPIC Download या Login/Register पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने इस तरह का एक पेज खुलता है।

step4:-इसे आपको यूजर नाम और पासवर्ड माँगता है अगर आपके पास यूजर नाम और पासवर्ड है तोउसे डाल कर लॉगिन करें नही तो Don’t have account, Register as a new user. पर क्लिक करे ।

Step5:- जैसे ही आप don’t have account पर क्लिक करते है आपको एक एकाउंट बनाने का पेज खुल जाता है इसमें आपको 10 अंकों का मोबाइल नंबर और कैप्चा को फिल कर सेंड ओटीपी पर क्लिक करे । और फिर ओटीपी को आने पर उसे दर्ज करे।

e-EPIC card download

Step6:- उसी के नीचे एक और ऑप्शन होता है I have EPIC number और  I don’t have EPIC number अगर आपके पास एपिक नंबर है तो पहले वाला ऑप्शन को सिलेक्ट करें अगर नहीं है तो आई डोंट हैव एपिक नंबर सिलेक्ट करें। और एक ईमेल और एक strong पासवर्ड create कर रजिस्टर पर क्लिक

Step7:-register पर क्लिक करने के बाद आपको एक your are Registered successful का एक मैसेज सो हो जाता है|

Step8:- उसके आपको दोबारा से EPIC Download पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर पासवर्ड और कैप्चा को फील लॉगिन पर क्लिक करे।

Step9:-जैसे ही लॉगिन पर क्लिक करते है तो एक नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको अपना एपिक नंबर या फॉर्म रिफरेंस नंबर और स्टेट डालकर सर्च पर क्लिक करना होता है।

Step10:- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके वोटर आईडी की सारी डिटेल आपको दिख जाएंगे नीचे आपको एक सेंड ओटीपी का बटन दिखता है उस पर क्लिक कर आपको सेंड ओटीपी करना है।

Step11:- सेंड ओटीपी करने के बाद ओटीपी को फील कर वेरीफाई ओटीपी करना है ।

Step12:- जैसे ही ओटीपी वेरीफाई पर क्लिक करेंगे आपका ओटीपी वेरीफाई हो जाएगा और आपको एक कैप्चा फील का ऑप्शन दिखेगा।और उसके बगल में Download e-EPIC का ऑप्शन दिख जाएगा जैसे आप उस पर क्लिक करते है आपका e-EPIC download हो जाता है ।

e-EPIC Card के लाभ

  • वोटर आईडी कार्ड खो जाने के बाद भी कोई चिंता की बात नहीं क्यों आप फिर से नया कार्ड डाउनलोड कर सकते है
  • इसे आप डीजी लॉकर में भी सुरक्षित रख सकते है।
  • इसमेआपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता हैं जिसकी मदद से भी आप इसे डाऊनलोड कर सकते है।
  • इसे आप अपने मोबाइल से हि डाऊनलोड कर सकते है वो भी फ्री में

Q.1e-EPIC फाइल फॉर्मेट क्या है?

Ans- आप इसे पोर्टेबल डॉक्यूमेंट(PDF) के रूप में डाऊनलोड कर सखते है

Q.2 e-EPIC का साइज क्या है

Ans-250kb

Q.3 क्या इसका मैं प्रिंट निकाल कर मतदान केंद्र पर मतदान कर सखता हु

Ans- है आप इसका प्रिंट निकाल कर कही भी कभी भी उपयोग कर सखते है।

Leave a Comment