जया वर्मा सिन्हा का जीवन परिचय | Jaya Verma Sinha Biography In Hindi

हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आपका आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं jaya verma sinha के बारे में और जानने वाले जया वर्मा सिन्हा की जीवन परिचय

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जया वर्मा सिन्हा (jaya verma sinha) देश की पहली महिला है जो भारती रेल की   चेयरपर्सन  (chairperson) औऱ सीईओ (ceo) बनने जा रही है।

तो अगर आप भी इस बारे में पुरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट जया वर्मा का जीवन परिच हिंदी (jaya verma sinha biography in hindi) को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें 

चलिये जानते हैं…

क्यों चर्चा में है जया वर्मा सिन्हा

दोस्तों जया वर्मा सिन्हा की चर्चा की विषय में बात करें तो आपको हाल ही में हुए बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के हादसे के बारे में पता ही होगा उस कांड को जया वर्मा के दुवारा ही जांच पड़ताल की गई थी औऱ उन्होंने इस कांड को बखूभी संभाला हैं।

जिसके कारण उन्हें कई लोगो ने Appreciate किया जिसे देखते हुए कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने उन्हें  चेयरमैन और सीईओ पद पर नियुक्ति कर दी ।

दोस्तों 105 साल में ये भारत मे पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी महिला ने रेलवे की कमांड संभाली है आप क्या कहते हैं कमेंट में जरूर लिखे ।

साथ ही उनकी कार्यकाल 31 अगस्त 2024 तक रहेगी जो कि एक अच्छा समय है।

ये तो रही कि जया वर्मा चर्चा में क्यों है इसकी बात चलिये अब इनके जीवनी की ओर नजर डालते हैं 

जया वर्मा की जीवन परिचय-Jaya Verma Sinha Biography in Hindi

Jaya verma sinha biography in Hindi

दोस्तों जया वर्मा का जन्म 18 september 1963 ईo को दिल्ली शहर में हुआ था वो पेशे से एक हिंदू है उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है उनके पिता का नाम mr verma है, उनकी माता का नाम mrs verma है।

उनकी आयु 60 वर्ष है उनका हाइट 5.1फ़ीट है और उनका वजन 67 kg है उनकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये प्रति वर्ष है

उन्होंने अपनी स्नातक (Graduation) की पढ़ाई इलाहबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) से पूरी की है।

jaya verma sinha biography overview in hindi

नामजया वर्मा सिन्हा
उपनामजया वर्मा
जन्म18 सेप्टेम्बर 1963
जन्म स्थानदिल्ली, भारत
पिताश्री वर्मा – पूरी तरह ज्ञात नहीं
माताश्रीमती वर्मा
पति का नामनीरज सिन्हा
भाईअज्ञात
बहनअज्ञात
शिक्षाइलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक
धर्महिंदु
राष्ट्रीयताभारतीय
विवाहित स्थितिविवाहित
कुल संपति50 लाख रुपये प्रति वर्ष
आंखों का रंगकाला
हाइट5 फ़ीट 1 इंच
वजन67
उम्र60 वर्ष
प्रोफेशनभारतीय रेल अधिकारी वर्तमान में भारत की प्रथम महिला रेलवे CEO

जया वर्मा सिन्हा की कैरियर- jaya verma sinha

जया वर्मा सिन्हा की कैरिय की बात करें तो उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक डिग्री (Graduation Degree ) हासिल कि उसके बाद उन्होंने 1998 में भारती रेल यातायात सेवा (IRTS) को जॉइन किया। उन्होंने कई मुख्य रेलवे क्षेत्र जैसे दक्षिण पूर्व रेलवे,  पूर्व रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे में अपनी सेवा दे चुकी थीं ।

इतना ही नहीं वो तो दक्षिणी पूर्व रेलवे में Chief Commercial Manager  के तौर पर भी कार्य किया है उन्होंने ढाका में रेलवे सलाहकार के तौर पर 4 वर्षो तक कार्य भी किया ।

जया वर्मा सिन्हा के पति का क्या नाम है – jaya verma sinha husband name 

जया वर्मा सिन्हा के पति की बात करें तो उनका नाम  नीरज सिन्हा है वो पिछले कई वर्षों से खुफिया विभाग इंटेलीजेंस बोर्ड में  काम कर रहे थे । हाल ही में उनकी पोस्टिंग पेरेंट कैडर में हुई है अभी वो बिहार पुलिस में एक डाइरेक्टर जनरल सिविल डिफेंस के तौर पर काम कर रहे हैं।

जया वर्मा की कुल संपति – Jaya Verma net worth 

दोस्तों जया वर्मा सिन्हा की कुल संपति यानी उनकी नेट वर्थ की बात करे तो वो हर साल 50 लाख रुपए कमाती है 


Q. जया वर्मा के पति का क्या नाम है?

उतर:- नीरज सिन्हा

Q. जया वर्मा की संपत्ति कितना है?

उतर:- 50 लाख रुपये प्रति वर्ष

Q. जया वर्मा की उम्र कितनी है?

उतर: 60 वर्ष 

Q. जया वर्मा की हाइट कितनी है ?

उतर:-  5 फ़ीट 1 इंच

निष्कर्ष –  Conclusion 

तो दोस्तों इस पोस्ट में आप ने जया वर्मा सिन्हा की जीवन परिचय के बारे में जाना आपको हमारा ये पोस्ट  jaya verma sinha biography in hindi कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें ।

अगर आपके मन मे इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल हो तो जरूर पूछे हम आप के सवाल के जवाब का उत्तर देने का पूरा प्रयत्न करेंगे ।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें अगर आप अभी तक हमारे साथ नहीं जुड़े हैं तो टेलीग्राम में जल्दी से जुड़ जाए ताकि आपको इसी तरह की जानकारी मिलती रहे ।

जय हिंद जय भारत 🇨🇮🇨🇮

Leave a Comment