mAadhar App क्या है? M-Aadhaar App kaise use kare 2022

दोस्तों आज के समय मे हर किसी के पास आधार कार्ड होता हैं, कोई भी काम को करने जाओ चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट हर जगह आपको आधार मंगा जाता  हैं, कोई फॉर्म भरना हो उसमे भी आधार की जरूरत होती है ।

बैंक से पैसे पैसे निकालने हो उसमे भी आधार की जरूरत होती हैं ,covid Vaccine दिलाना हो उसमे भी आधार की जरूर होती है । ऐसे में हम हर जगह तो aadhar card लेकर के तो नही चल सखते क्यों कि हमे आधार भूतलाने का भी डर होता हैं, तो ऐसे  में करें क्या ? आज मैं आपको एक ऐसी तकनीक बताने जा रहा हूँ। जिसके मद्दत से आप अपने 

Aadhar card के सभी काम घर बैठें कर सखते हैं। इसे आप अपना Aadhar card download कर सकते हैं आपके   Aadhar card mobile Number से लिंक हैं या नहीं चेक कर सखते है । pvc aadhaar card order कर सखते हैं, aadhaar link bank status देख सखते हैं।

की आपका aadhar card बैंक से लिंक है या नहीं और  भी बहुत कुछ कर सकते हैं जिसके बारे मे इस आर्टिकल में बताया गया है ।

आज हम बात करने वाले हैं mAadhaar App के बारे में mAadhaar App kya hai ,m-Aadhaar App kaise use kare  पूरी जानकारी देने वाला हू इसलिए पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें चलिये शुरू करे ।

Table of Contents

M आधार क्या है ?mAadhaar App kya hai ,

M aadhaar एक तरह का application हैं जिसे UIDAI(Unique Identification Authority of India) दुवारा 17 july 2017 में लॉन्च किया गया था ।लेकिन उस समय ये अप्प उतना उपयोगी नहीं था लेक़िन आज आप M -Aadhaar App के जरिये Aadhar card के लगभग सभी काम कर सखते हैं।चाहे वो Aadhar card download,

Aadhar card mobile Number से लिंक हैं या नहीं चेक करना हो  या फिरpvc aadhaar card order  सभी का weम सिर्फ एक अप्प के जरिए आप अपने mobile  से कर सखते है । इतना ही नहीं आप इसके जरिए आप अपना virtual ID (VID) generate कर सखते है । अगर आपको अपने Aadhar card में कोई करेक्शन करवाना हो उसके लिए भी आप पहले से ही Appointment Book कर सखते हैं।

आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि क्या ये अप्प सेफ तो चलिए ये भी देख लेते है ।

क्या M-Aadhaar app सेफ है ?

ये अप्प सेफ है या नहीं आप इसका अंदाजा इस अप्प्स को देखकर लगा सखते है इसके 50 million से ज्यादा downlode  और 3.5 के रेटिंग है और सबसे बड़ी बात इसे UIDAI(Unique Identification Authority of India) ने लॉन्च किया है तो हम कह सकते है कि ये अप्प सेफ सुरक्षित है । अगर आपकोऔर जानना है तो आप इसके रिव्यु वीडियो देख सखते हैं।

M- Aadhaar App download ios and

M aadhaar App को android phone में डाऊनलोड करने के लिये  से स्टेप फॉलो करें ।

Step1:- google play store को ओपन करे ।

Step2:- M Aadhaar App सर्च करे 

Step 3:-डाऊनलोड पर क्लीक कर डाऊनलोड करे 

इसे प्रकार आप अपने iphone phone में भी कर सखते है ।

Step1:-अपना apple स्टोर को ओपन करे ।

Step2:-  search बार मे- M Aadhaar App सर्च करे 

Step 3:-डाऊनलोड पर क्लीक कर डाऊनलोड करे ।

M-Aadhaar App Download Windows 10/8/7

Windows 10,8,और 7 में M-Aadhaar App download करने के ये स्टेप फॉलो करें ।

Step1:- आपने pc पर सबसे पहले Memu Play Download और Install करे ।इसे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट Memu Play.com से डाऊनलोड कर ले ।

Step 2:-एक बार एमुलेटर स्थापित हो जाने के बाद, बस इसे खोलें और मेमूप्ले की होम स्क्रीन पर Google Play Store ऐप आइकन खोजें। खोलने के लिए बस उस पर डबल टैप करें.

Step 3:– उसके बाद Google play store पर M-Aadhaar सर्च करें। और उसके बाद डाउनलोड कर ले

Step4:- ऐप डाउनलोड होने के बाद आप इसे Memu Play के होम स्क्रीन पर देख सखते है और यूज भी कर सखते है ।

M-Aadhaar App kaise use kare

M-Aadhaar App यूज़ करने के लिए आपको सबसे पहले इस प्रोसेस को करने होंगे।

सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं अन्यथा आप इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

अगर आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड से रजिस्टर है तो आप दूसरे स्टेप के और पड़ेंगे और आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको वही नंबर देना है जो आपने आधार कार्ड बनाते वक्त दिया था तभी आप इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं अन्यथा नहीं।

आइए देखते हैं कि कैसे एम आधार एप में रजिस्ट्रेशन करें ?चलिए शुरू करते हैं

m-Aadhaar App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step1:- ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।

Step:-  उसके बाद अपना भाषा यानी लैंग्वेज चुने

Step3:- उसके बाद अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर को एंटर करें।

Step4:- आधार से लिंक मोबाइल नंबर जो ओटीपी आया है उसे एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।

Step5:- इतना करते ही आप अप्प में लॉगिन हो जाते हैं।

Step6:- लेकिन आपको अपना Aadhar card देखने के लिए  My Aadhar या Register My Aadhaar पर क्लिक करना है।

Step 7:–  क्लिक करते ही आपको 4 अंको का पिन बना इस पिन को हमेशा याद रखना है क्योंकी आगे इसी पिन की मददत को होगी ।

Step 8:-उसके बाद आपको अपने 12 अंको का aadhar Number और कैप्चा को फील कर Get ओटीपी पर  क्लिक करना है ।

Step 9:– ओटीपी एंटर करने के बाद submit पर क्लिक करे ।

Step10:-submit करते ही आप अपने Aadhar card को देख सखते है और M-Aadhaar App उपयोग करने के लिये तैयार है ।

अन्य पढ़े:-

M-Aadhaar App से आप क्या-क्या कर सखते है

M-Aadhaar App के जरिये आप ये निम्न काम कर सकते है

  1. Aadhaar card download कर सखते है।
  2. PVC Aadhaar card order कर सकते हैं।
  3. अपना Aadhaar card verify कर सकते है।
  4. अपना virtual ID (VID) generate कर सकते है।
  5. अपन mobile Number और Email ID Verify कर सकते हैं ।
  6. आप अपना Aadhaar card updated कर सकते हैं।
  7. अगर आपको Aadhaar card कोई सुधार करनवाने हो जैसे मोबाइल, फ़ोटो, या बायोमैट्रिक तो उसके लिए आप Appointment book कर सकते हैं। 

M-Aadhaar App kaise use kare-पूरी जानकारी

जब आप अपने m-Aadhaar App में लॉगिंग हो जाते है और अपना एक 4 अंको का पिन बना लेते है के बाद बारी आती है उसे यूज करने की तो चलिए देखते हैं इसे यूज कैसे करते हैं।

m-Aadhaar App आपको चार ऑप्शन दिये जाते हैं।

  1. Services
  2. My Aadhaar
  3. Enrollment center
  4. More

1.Services

Services वाले सेक्शन में आपको कोई ऑप्शन मिलते हैं जिसमें यह ऑप्शन शामिल होते हैं।

  • Download Aadhaar
  • Orders PVC Aadhaar
  • Verify Aadhaar
  • Verify Email/mobile Number
  • QR code scanner
  • Generate QR code
  • Aadhaar status
  • Paperless offline E- kyc 
  • Aadhaar update status
  • Aadhaar Bank bank linking status
  • Address update status
  • Validation Letter status 
  • Download Aadhaar:-इस ऑप्शन के जरिये आप अपना aadhaar carddownload कर सखते है इसके लिए आपको सिर्फ ये काम करने है।

Step1:- Download Aadhaar पर क्लिक करना है।

Step2:-उसे बाद आपको अपना preference select करे की आपको Regular Aadhaar चाहिए या Masked Aadhaar चाहिए ।

Step 3:-उसे बाद आपको select है की आप किसके जरिएAadhaar card Downloadकरना चाहते हैं।Aadhaar Number के जरिये, virtual ID के जरिये, Enrolment ID जरिये।

step4:-  जिस ऑप्शन को आपने सिलेक्ट किया है उसका नंबर डाले  कैप्चर को फील कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें।

ओटीपी आने के बादओटीपी एंटर करे उसके बाद आपका Aadhaar card Download हो जाएगा

  • Order PVC Aadhaar :-इस ऑक्शन के जरिए आप PVC Aadhaar  यानी प्लास्टिक Aadhaar Card Order कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ शुल्क लगभग ₹50  देने होते  है जिसके कुछ ही दिनों बाद आपका PVC Aadhaar Card भाई पोस्ट भेज दिया जाता है।
  • Verify Aadhaar:-इसे ऑप्शन के जरिए आप अपने आधार को वेरीफाई कर सकते हैं।
  • Verify Email/mobile Number:-इस ऑप्शन के जरिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर और मेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं।
  • Paperless offline E- kyc :-  इस ऑप्शन के जरिये आप पेपर लेस यानी बिना डॉक्यूमेंट की ऑफलाइन केवाईसी कर सकते।
  • Aadhaar status:- इस ऑप्शन के जरिये आपने अपने Aadhaar card मैं कोई सुधार करवाएं हैं तो उसका  स्टेटस देख सकते हैं। 
  • Aadhaar update status :- ऑप्शन का भी  वही काम है जिसके  के तहत कि आप अपने आधार कार्ड में जो सुधार करवाएं हैं उकसा स्टेटस देख सकते हैं।
  • Aadhaar Bank bank linking status:– इस ऑप्शन के जरिए  आपकेAadhaar card से आपका बैंक अकाउंट लिंक है या नहीं देख सकते।
  • Address update status :- इस ऑप्शन के जरिए अपने अपना जो भी पत्ता अपडेट किया था उसका स्टेटस देख सखते है कि  पता अपडेट हुआ कि नहीं।

2.My Aadhaar

इस सेक्शन में भी आपको कई ऑप्शन देखने को मिलते है।

  • Aadhaar Bank Account Link status
  • Update history
  • QR code Generator
  • Aadhaar Bank Account Link status:- इस ऑप्शन के  जरीए आप के जान सखते है कि आपका कौन सा बैंक आपके Aadhaar card से लिंक है ।
  • Update history:- इस ऑप्शन के जरिये आपने कभी भी आधार कार्ड में सुधार करवाए होंगे तो उसके हिस्ट्री यहां आपको देखना है मिल जाएंगे।
  • QR code Generater:- इस ऑप्शन के जरिये आप अपने आधार कार्ड का क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं और इसे यूज़ कर सखते है ।

3.Enrollment center 

इसके जरिए आप अपने आसपास के जितने भी आधार कार्ड के सेंटर हैं या जहां आधार कार्ड सुधार होता है उनकी लोकेशन देख सकते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से वहां से आप अपना आधार कार्ड सुधार करा सकते हैं अगर कोई गलती  है तो

4.More

  • About App
  • Language
  • Chatbot
  • App guide
  • Contact
  • Settings
  • About App:-  इसे  ऑप्शन के जरिये आप इस अप्प्स के बारे में जान सखते हैं ।
  • Language:-  इसे  ऑप्शन के जरिये आप  अपना भाषा चुन सकते हैं।
  • Chatbot :- इस प्शन के जरिये आप आप कंपनी  से चैट के जरिये बात कर सकते है।
  • App guide:- इस ऑप्शन में आपको कुछ अप्प के बारे में बेसिक जानकारी दिया जाता हैं।
  • Contact:- इस ऑप्शन के जरिये आप अगर आपको कोई गंभीर समस्या तो तो  कांटेक्ट कर सकते है ।
  • Settings:- इस प्शन के जरिये आप  M-Aadhaar App में आप अपना 4 अंको को पासवर्ड चेंज कर सकते हैं ।

Aadhaar card Download  कैसे करे

M- Aadhaar app से आप तीन तरीके से Aadhaar Download कर सकते हैं ।

  1. Aadhaar Number  के जरिए ।
  2. Virtual ID(VID) Number के जरिए ।
  3. Enrollment ID Number के जरिये ।

  Aadhaar Number  के जरिए  आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेट को फॉलो करने होंगे।और साथ मे आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो

Step:-1 

सबसे पहले M- Aadhaar app को ओपन करें उसके बाद Download Aadhaar पर क्लिक करें।

Step :-2

Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपको चुनना होता है की आपको Masked Aadhaar चाहिए या Regular Aadhaar .

Step:-3

उसके बाद आपको आधार कार्ड डाऊनलोड करने के तीन ऑप्शन दिया जाते है ।Aadhaar Number  के जरिए, Virtual ID(VID) Number के जरिए, Enrollment ID Number के जरिये ।हमे अभी आधार नंबर से डाऊनलोड करना है तो हम पहले वाले को सेलेक्ट करते है ।

Step :-4

उसके बाद आपको अपना Aadhaar Number एंटर करना और captcha को फील कर ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करना है ।

Step:-5 

उसके बाद ओटीपी को एंटर करना बस आपका  Aadhaar card download  हो जायेगा ।

Virtual ID(VID) Number के जरिए Aadhaar card download कैसे करें 

इसके लिए भी आपको सेम प्रॉसेस करने है बस आपको सिर्फ aadhaar Number की जगह  Virtual ID(VID) Number को सेलेक्ट करना है और Captcha भरना है ओटीपी के लिये रिक्वेस्ट करना है जो ओटीपी आता है उसे इंटर करना है आपका Aadhaar card download  हो जायेगा । 

लेकिन इसके लिये आपको Virtual ID(VID) Number की जरूर पड़ेगी अगर आपके पाहै तो ठीक है लेकिन जिनके पास नही है वे ये प्रॉसेस फॉलो कर सकते हैं।

Virtual ID(VID) Number Generate कैसे करे

Virtual ID(VID) Generate:- इसके लिये आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे ।

Step1:-  M-Aadhaar App को ओपन करे ।

Step2:- All service में Generate Virtual ID को ढूंढें ।

Step3:- Generate Virtual ID पर एक दफा क्लिक करें। 

Step4:- क्लिक करने के बाद अपना Aadhaar Number और Captcha code डाल कर Request OTP पर क्लिक करें ।

Step5:-  फिर OTP को एंटर करें और Generate Virtual ID पर क्लिक करें ।

Step 6:-  इतना करते हैं आपकाVirtual ID आप को दिख जाएगा आप उसको कॉपी का कहीं सेव भी कर सकते हैं।

तो देखा आपने इतना इजी है वर्चुअल आईडी जेनेरेट करना इसी मेथड को फॉलो कर आप आसानी से वर्चुअल आईडी जेनेरेट कर सकते हैं।

Enrollment ID Number से aadhaar card download  कैसे करे

इसे लिए भी आपको पलहे वाले स्टेप को फॉलो करने होंगे।

Step1:- M-aadhaar App में Download aadhaar पर क्लिक करे 

Step2:- masked या regular आधार में से किसी को सलेक्ट करे ।

Step3:- फिर Enrollment ID Number को सेलेक्ट करें और उसके बाद Enrollment ID Number को इंटर करे ,captcha code डाले और रिक्वेस्ट ओटीपी करे ।

Step 4:- ओटीपी इंटर करे उसके बाद आपका aadhaar card  download हो जाएगा । 

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

अगर आपको आपका aadhaar Number नही या और नही  Virtual ID तो ऐसा में aadhaar Card download कैसे करे तो चिंता को कोई बात नही अगर आपका मोबाइल नंबर आपके aadhaar card से लिंक है तो आप अपने मोबाइल नंबर से आधार कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सिर्फ ये प्रॉसेस को फॉलो करने होंगे ।

Step1:- M-aadhaar App को ओपन करे ।

Step2:-  Retrieve EID/UID  पर क्लिक करें।

Step 3:- आपको  सेलेक्ट करना है की आपको क्या चाहिए आधार नंबर चाहिए या एनरोलमेंट आईडी चाहिए।

Step4:- अपना नाम डाले और अपना मोबाइल नंबर जो आपके Aadhaar card से लिंक हो ।captcha code डाले और फिर Request OTP क्लिक करें।

Step5:- OTP को इंटर करें इतना करते हैं आपके रजिस्टर  मोबाइल नंबर आपका आधार नंबर भेज दिया जाएगा अगर आपने एनरोलमेंट आईडी के लिए सिलेक्ट किया है तो आपका  एनरोलमेंट आईडी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगे ।

Step6:-  फिर  आपको बैक आना और डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है ।

Step 7:-Download Aadhaar पर क्लिक करने के बाद आपको चुनना होता है की आपको Masked Aadhaar चाहिए या Regular Aadhaar .

Step8:- फिर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने के तीन ऑप्शन दिए जाते हैं उसमें से आपको आधार नंबर वाले को सिलेक्ट करना है ।

Step9:- फिर अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करना है और captcha code डाल कर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करे।फिर ओटीपी को एंटर करे ।

Step 10:- ओटीपी डालते ही आपका आधार कार्ड डाऊनलोड हो जायेगा ।

तो आपने देखा किस तरह से मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड  कर सकते हैं ।

एमआधार ऐप में पासवर्ड रीसेट करने की प्रक्रिया क्या है

आगर आप m-Aadhaar App में password reset करना करना चाहते है तो आप इसके लिये ये स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपना password reset प्रक्रिया पूरा कर पाएंगे ।

Step 1:- M-aadhaar App को खोलें ।

Step2:-  More ऑप्शन थ्री डॉट पर क्लिक करें।

Step3:- नीचे स्क्रोल सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step4:- Reset password पर क्लिक करें ।

Step5:-  अपना करंट पासवर्ड डाले ।

Step6:-  फिर उसके बाद एक बार फिर से करंट पासवर्ड डाले उसके बाद दो बार नया पासवर्ड डाले जो आप रखना चाहते हैं ।

Step7:-update password पर क्लिक कर दे ।

अगर आप पासवर्ड भूल गये है तो ये स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।

Step1:- M-Aadhaar option पर क्लिक करें ।

Step2:- क्लिक करने के बाद आपको नीचे एक फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करें ।

Step3:- फिर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डाल कर एंटर करे ।

Step 4:- फिर 4अंको का पासवर्ड क्रिएट करे ।

 बस हो गया आपका पासवर्ड सेट

M-Aadhaar app से आधार वेरीफाई कैसे करे

अगर आप एम आधार एप के जरिए बाहर वेरीफाई करना चाहते हैं।तो नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और बहुत आसानी से अपने आधार कार्ड को वेरीफाई करें।

Step1:- M-Aadhaar app खोलें ।

Step2:- verify Aadhaar options पर क्लिक करें।

step3:- आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें .

step4:- submit करते ही आपका आधार कार्ड वेरिफाइ हो जाता है और आपको सभी डिटेल दिख जाते है।

M-Aadhaar app से आधार बैंक लिंक स्टेटस कैसे देखे

अगर आप देखना चाहते हैं कि आप के आधार कार्ड से कौन सा बैंक लिंक(Aadhaar Bank Link status) है तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा बैंक लिंक है ।

step1:- M-Aadhaar app खोलें

Step2: My Aadhaar section में Aadhaar Bank account Link status पर क्लिक करें।

step3:- अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें उसके बाद ओटीपी को एंटर करें ।

step4:- ओटीपी को एंटर करते ही आप देख पाएंगे कि आप के आधार से कौन सा बैंक लिंक है ।

mAadhaar App फायदे या लाभ-benefits of mAadhaar app?

mAadhaar App के लाभ निम्न है ।

  • आपको कही भी जाने हो तो आपको अपना फिजिकल आधार कार्ड ले जाने की जरूर नही है।आप इस एम आधार अप्प के जरिये सभी काम कर सखते है ।
  • इस एप्प के जरिये आप अपना अपने फ़ोन नंबर को वेरिफाइ कर सकते हैं।
  • अपना बॉयोमैट्रिक कभी भी लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। 
  • आधार कार्ड से कौन बैंक एकाउंट लिंक है वो देख सकते हैं  ।
  • अगर आपका एनरोलमेंट आईडी खो गया है या भूल गए है तो वो भी जेनेरेट कर सकते हैं ।

और भी बहुत से ऑप्शन है इस एप्प में जो आपके प्रोब्लम को सॉल्व कर सकते हैं

mAadhaar App से अपनी आधार प्रोफाइल डिलेट कैसे करें

अगर हम बात करे mAadhaar App profile delete के बारे तो जब आप अपने फ़ोन से इस आप को अनइंस्टॉल करते हो आपका अपने आप प्रोफाइल डिलेट हो जाता है।अगर आप इसे खुद से डिलेट करना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं ।

Step1:- mAadhaar App ओपन करें।

Step2:- My Aadhaar पर क्लिक कर अपना4 अंको का पिन डाले ।

Step3:- अप्प के बाई तरफ ऊपर में थ्री डॉट देख रहा है उसे पर क्लिक करें ।

Step4:- उसके बाद delete पर एक बार टैब करें या क्लिक करें ।

Step5:-delete पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप अपने प्रोफाइल को डिलीट करना चाहते हैं अगर है तो yes कर नहीं तो cancel करें।

Step6:-yes करते ही आपका mAadhaar App profile delete हो जाता है ।

FAQ – एम आधार अप्प से जुड़े सवाल

Q.1 क्या ऐप आईफोन पर उपलब्ध है ?

जी है ये अप्प आईफोन पर भी उपलब्ध है ।

Q.2 अगर आप अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं कराते हैं तो क्या होगा?

आप इस एप्प में लॉगिन नही हो सखते इसके लिये आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूर है ।

Q.3 क्या एमआधार ऐप ऑफलाइन काम करता है?

जी नही ये सिर्फ ऑनलाइन ही काम करता हैं इसके लिए आपके फ़ोन में इंटरनेट या डेटा बैलेंस होना जरूरी है।

conclusion

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम लोगो ने सीखा की M-Aadhaar App kaise use kare,M-Aadhaar App Download और mAadhaar App फायदे तो आपको ये जानकारी कैसी लगी क्या आपके हिसाब इस आर्टिकल में कोई कमी है तो जरूर कमेंट के जरिये बताये ताकी इसे हम औए बेहतर बना सखे ।

इसेअपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल सखे क्या पता कब इस चीज की जरूरत पड़ जाए अगर आपके पास जानकारी होगी तो आप उस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।अंतिम बात कमेंट जरूर करे

Leave a Comment