pm kisan Kyc kaise kare क्या आप ये जानना चाहते अगर आप एक pm kisan के लाभार्थी है तो आपको ये जाना बेहद जरुरी है कि pm kisan kyc PM Kisan KYC प्रक्रिया क्या है? और इसे कैसे करे ।हाल में ही सरकार ने pm kisan ekyc की प्रक्रिया में एक नई चीज जोड़ी ।
और वो नई चीज ये है कि अब आप अपने मोबाइल का प्रयोग से भी pm ekyc की प्रक्रिया कर सकते हैं अब आपको कही दूसरे csc सेंटर जाने की जरूर नही अब ये काम आप अपने घर पर रह कर भी कर सकते है ।
तो आज के आर्टिकल में हम यही जानने वाली है कि mobile se Pm kisan kyc kaise kareया pm kisan ekyc kaise kare? तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद हैल्थफुल होने वाली तो पोस्ट को अंत तक जरू पढ़े
Table of Contents
pm kisanekyc kaise kare Overview
योजना का नाम | PM Kisan Samman Nidhi Yojana | |
आर्टिक्ल का उद्देश्य | pm kisan kyc mobile se kaise kare | |
अंतिम तिथि | 22मई 2022 | |
Official Website | यहॉ क्लिक करे | |
Help Line Number | 155261 / 011-24300606 |
pm kisan ekyc के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
pm kisan ekyc के लिए आपके पास ये दस्तावेज (documents), होना जरूरी है।
मोबाइल से पीएम किसान की केवाईसी कैसे करें स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस
मोबाइलसे से पीएम किसान की केवाईसी करने के लिए नीचे बतायेस्टेप को फॉलो कर आप अपना pm kisan kyc को सफलता पूर्वक कर सकते हैं ये रहे स्टेप
Step1:- pm kisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाये ।
Step2:- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद राइट साइड में आ रहे ekyc New पर क्लिक करे।
step3:- क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर पहुच जाते है । यहाँ पर आपको एक अपना 12अंको का आधार नंबर डालना होता है और search पर क्लिक करना है ।
step4:- आधार नंबर डालते ही आपको ये एक नया पेज ओपन होता है जहाँ पर आपको Aadhar Registered Mobile Numberदेना है जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक हो
यहाँ पर कभी कभी प्रॉब्लम हो जाती है की mobile Number already exist कर देता है तो इस का सलूशन है कि आप अपना कोई दूसरा नंबर डाले और Get Mobile OTP पर क्लिक करे फिर उस ओटीपी को डाले ।
step5:- ओटीपी डालने का बाद अभी भी हमारा एक काम बचा है अब आपको Get adhar OTPपर क्लिक करे और ओटीपी को फील कर Submit For Auth पर क्लिक करें.
उसके बाद आपको कुछ समय तक वहाँ पर रुकना है और आपका kyc प्रोसेस पूरा हो जाएगा ।तो देखा आपने हमने किस तरह से Pm kisan kyc को पूरा किया ।आप भी इसी प्रोसेस को फॉलो कर अपना pm kisan kyc को पूरा करे और लाभ पाने के लिए तैयार रहे ।Co
conclusion
तो आज आपने सिख की mobile se pm kisan kyc kaise kare या pm kisan kyc kaise kare तो आपको ये आर्टिकल कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ।
FAQ-Pm kisan से जुड़े कुछ सवाल ?
Pm किसान से रजिस्टरलोगो को kyc करना आवश्यक है अगर आप kyc नही करतेहै तो आपका अगले महीने का क़िस्त नही आएंगे इसका अंतिम तिथि की बात करे तो 31th may तक है तो इस बीच आप kyc जरूरकरा लें ।
अगर हम PMKISAN Helpline Number की बात करे तो उनका हेल्पलाइन नंबर ये है PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606 आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर से भी संपर्क कर सकते हैं ।
जी हाँ pm किसान kyc करना आवश्यक है अगर आप ये नही कराते है तो आपका अगला क़िस्त नही आयेगा और आप इस लाभ से वंचित रह जाएंगे ।
ऊपर बताये गये स्टेप को फॉलो कर आप इसे अपने मोबाइल फ़ोन से ही कर सकते हैं
अन्य पढ़े :-
◆ डील शेयर अप्प क्या है ? कैसे यूज़ करे 2022
◆M-Aadhaar App kaise use kare ?करे आधार के सभी काम मोबाइल से
◆swift system kya hai? स्विफ्ट सिस्टम का मुख्यालय कहाँ है ?
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।