My gov quiz kya hai | My gov quiz in hindi

हेल्लो दोस्तो स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम जानने वाले है कि आख़िर My gov Quiz kya hai ?और इसमे भाग कैसे ले और इनाम या पैसे कैसे कमाये ?

My gov Quiz एक question & answer quiz जिसमे  कोई भी भारतीय व्यक्ति भाग ले कर 2000 से 20 लाख तक कमा सकते हैं ।इसे भारत सरकार दुवारा लॉच किया गया तो  आपको किसी भी तरह की संदेह की जरूर की आवश्यकता नही होगी  ।

आगे हम जानने वाले है कि इस quiz में कौन भाग ले सकता है?  कैसे भाग ले? और क्विज के question कैसे पूछे जाएंगे? इसके उत्तर भी देंगे

My Gov quiz में  कौन भाग ले सकते हैं.

  • अगर आप भारतीय तो तभी आप भाग ले सकते हैं ।
  • आप इसे किसी भी भाषा मेखेल सखते है ।
  • भाग lene के लिए आपके पास एक gmail ID भी होना जरूरी है ।

अब हम बात करते है कि mygov quiz में भाग कैसे ले लेकिन इससे पहले हम आपको एक जानकरी देना चाहते है कि Mygov एक  भारत सरकार की साइट है ।और इसी साइट जरियर भारत सरकार different quiz को अपलोड करती है ।

My gov quiz में भाग कैसे ले 

स्टेप1:- गूगल पर Mygov को सर्च कर ।  

या सीधे लिंक पर क्लिक करे mygov quiz link

स्टेप2:- सर्च करने के बाद Mygov quiz पर क्लिक करे।

My gov quiz

स्टेप3:- क्लिक करते ही आपको कई सारे क्विज दिख जायेगे साथ मे इसके डिटेल भी की Quiz की सुरुवात कब हुई और कब ख़त्म होगी और Quiz में कितने क्वेश्चन होंगे सभी कुछ ।

ये Quiz समय के साथ बदलते रहते है ।

स्टेप4:- जिस भी quiz को आप जॉइन करना चाहते हैं उस नीचे आ रहें play quiz पर क्लिक करे ।

ध्यान रहे जब आप जब आप quiz जॉइन करे तो उसकी end date देख ले ।

My gov quiz

स्टेप5:-  play quiz पर करने के बाद अपने स्टेट को सेलेक्ट करे ।स्टेट सलेक्ट करते ही आप एक नये पेज पर पहुच जाते है ।

My gov quiz

स्टेप6:- अपनी भाषा को सलेक्ट करे और play quiz पर फिर क्लिक करे ।

My gov quiz

स्टेप7:- फिर क्या आप  आप Quiz खेलने के लिए तैयार है।

My gov quiz में कितने सवाल होंगे 

आपकी जानकरी के लिये बता दे कि My gov quiz में अलग अलग quiz के आधार पर क्वेश्चन की संख्या रहती है इसमे ज्यादातर 5,10 या 20 क्वेश्चन एक  quiz के लिए रहती है। 

जिसके लिए अलग अलग समय दिए जाते हैं । जिसमे कुछ में 150 second, 120 second ,60 second इत्यादि रहती है ।

My gov quiz में सवाल कहा से पूछते है ।

पूछते है अगर आप प्रधान मंत्री आवास योजना क्विज खेलते है ।तो आपको  आवास योजना से जुड़े सवाल जायेगे की इसकी सुरूवात कब हुई इसके क्या लाभ थे इत्यादि से जुड़े ।

अगर आप water quiz खेलते है तो आपको पानी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे तो आप समझ गए होंगे कि सवाल कहाँ से और कैसे पूछे जाएंगे ।

इसलिये खेलने से पहले इसकी तैयारी जरूर कर आप  जिस पर क्विज खेलने जा रहे थे उस टॉपिक को एक बार अच्छी तरह से जरूर पढ़ें तभी खेले नही तो आपका खेलना और न खेलना बराबर होगा ।

My gov quiz कैसे खेले -My gov Quiz kaise join kare

स्टेप1:- सबसे पहले आपने मोबाइल या कंप्यूटर में गूगल पर Mygov को सर्च कर 

स्टेप2:-  फिर जिस क्विज को खेलना चाहते हैं उस पर क्लिक करे या Play क्विज करे ।

स्टेप3:-  अपनी स्टेट को सेलेक्ट करे ।

स्टेप4:- अपनी भाषा सेलेक्ट करे।

स्टेप5:-login to play quiz पर क्लिक करे।

स्टेप6:- अपनी Email ID डाले अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे तो आपको पहले रजिस्टर करना है ।रजिस्टर करने के लिए भी आपको अपना email डालना होगा फिर अपना मोबाइल नंबर और date of birth  ,gender इत्यादि उसके बाद लॉगिन करना होगा ।

स्टेप7:- लॉगिन होने के बाद एक बार फिरstart quiz पर क्लिक करें।

स्टेप8:- क्विज start हो जाएगा  ।अब आप Quiz खेल सकते हैं ।

my gov quiz certificate”download

My gov quiz certificate download

जब आप क्विज को पूरा कर लेते है तो आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाता है ।इसे डाऊनलोड करना बहुत आसान है।

 आप जैसे ही क्विज को खत्म करते है आपको ये सर्टिफिकेट इस तरह से दिख जायेगे  आप इसे click here to download पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते हैं ।
और सबसे अच्छी बात ये सर्टिफिकेट हर बार आपको मिलता जब भी आप कोई क्विज खेलते है तब ।

My gov quiz को क्यों शुरू किया गया ? 

My gov क्विज को सुरु करने का सबसे बड़ा कारण ये यह कि इस से लोगो मे योजना के बारे में अधिक से अधिक पता चल सखे और क्विज के प्रति लोगो की रुचि जगे ।

आप सोच रहे होंगे योजना ही क्यों तो  आपको बता दे कि अभी जितने भी quiz my gov पर आ रहे हैं वो योजना और वातावरण से जुड़े हैं ।

आज आपने सीखा

आज हमने जाना कि My gov quiz kya hai, My gov quiz in hindi और My gov quiz को जॉइन कैसे करे आपको ये लेख कैसी लगी ।

अपनी राय comment Box में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।

FAQ -Mygov से जुड़े कुछ सवाल

Q.My gov quiz कितनी भाषा मे उपलब्ध हैं ? 

ये 12 भाषा मे उपलब्ध है।

●हिंदी

●इंग्लिश

●तमिल

●मराठी

और भी भाषा मे ये उपलब्ध है।

Q .एक क्विज को कितनी बार खेल सखते है  ?

आप एक Email ID से एक क्विज को एक ही बार खेले सखते है। फिर से  उस क्विज को खेलने के लिए आप किसी दूसरे फोन में दूसरे email ID से खेल सखते है  ।

Leave a Comment