NFT  kya hai? इंडिया में इसे कैसे बेचे और खरीदे .2022

NFt kya hai ,NFT kaise kam karta hai , Nft future in India in hindi , NFt Marketplaces kya hai, NFT full form , NFT products पुरी जानकारी

 NFT दोस्तो ये नाम आपने तो सुना ही होगा जिसे लोग लाखो और करोड़ो काम रहे सिर्फ अपनी डिजिटल आर्ट को बेच कर आप भी कमा सखते है बस आपके अंदर जुनून और जानकरी होना चाहिए  तो आज हम इसे बारे में बात करने वाले हैं  आपके मन मे भी सवाल आ रहे होंगे कि आखिर ये NFT kya hai 

और क्या ये सुरक्षित है  तो आज के पोस्ट में हम इसी पर जानकरी देने वाले है चलो शुरू करे

NFT kya hai -What is An  NFT

NFT kya hai

NFT एक प्रकार का क्रिप्टोग्राफिक टोकन का प्रकार है जो कि किसी यूनिक चीज को दर्शाता है, यानी पूरी दुनिया मे केवल एक ही है।NFT का फुल फॉर्म यानी पूरा नाम non fungible token है जो ब्लॉकचैन के आधार पर काम करता है । आप सोच रहे होंगे कि आखिर non fungible token क्या होते है ?

non fungible का मतलब होता है NoN-REPLACEABLE  या NON -EXCHANGEABLE एक ऐसी चीज या वस्तु जिसे किसी दूसरी किसी सिमिलर वस्तु से से बदल नही सखते क्योंकि उसके अंदर है कोई खास बात है। 

माल लेते है दो लड़के हैं और दोनों के पास 500 सौ रुपए के नोट है और दोनों आपस में नोटों को बदल लेते हैं हैं लेकिन इससे नोटों की वैल्यू में कोई फड़क फर्क नहीं पड़ता है इसे fungible कहते हैं ।

लेकिन हम अपनी मोबाइल की बात करे या एक पेन की बात करे जिसे आपके पिता या भाई ने आपको आपके बिरथ डे पर गिफ्ट कीया और आपसे कोई कहे कि आप मेरा फोन ले लो औऱ अपना फ़ोन दे दो तो आप ऐसा कभी भी नही करेंगे क्योंकि वह मोबाइल आपके लिए एक यूनिक है जिसे आपके पिता या भाई ने आप को गिफ्ट किया था। इसे NON Fungible कहेगे

NON Fungible का मतलब ही होता है कि जिनको शेम चीज या वस्तु के साथ नहीं  बदला जा सखता है । इससे आपको ये समझ आ गया होगा की जब भी हम NFT की बात करते है तो वह हमारे लिए यूनिक और जिसको किसी दूसरी चीज से बदल नही सखते है।

जब भी हम कोई फ़ाइल या चीज डिजिटल ख़रीदते है या उसे बेचते है तो उसको एक टोकन का लगाया जाता यह टोकन उसके मुख्य स्रोत के मालिक की पहचान बताते है इस पूरे प्रोसेस को NON Fungible Token कहते है।

इसे हम डिजिटल ओनरशिप के नाम से भी जानते हैं  क्रिप्टो पंक्स पहला  नॉन फन जिबल था जिसे जून 2017 में बनाया गया था। जब हमने ये जान लिए की NFT kya hai ?तो अब हम जानते है कि NFT products क्या होते है ?

NFT products क्या होते है

कोई भी आर्ट तो जो आपने आपने बनाया है या किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाये है जो दूसरे आर्ट या प्रोडक्ट से अलग हो उसे हम NFT products कह सखते है । ये NFT products कोई पिक्चर,इमेज, टेक्स्ट, png फ़ोटो या और भी कुछ हो सखते है ।

NFT का पूरा नाम क्या है -NFT full Form in hindi

NFT का full Form non fungible token होता है . इसे हिंदी में अपूरणीय टोकन भी कहते हैं।non fungible token का मतलब ही होता है की एक ऐसी चीज या वस्तु से जिसे किसी दूसरे वस्तु से बदला नहीं जा सके उसे NFT कहते हैं।

अन्य पढ़े:-

एनएफ़टी की शुरुआत कब हुई

NFT( Non Fungible token) को 2014 में केविन मैककॉय और अनिल डैश द्वारा बनाया गया था । इसमे  मैककॉय की पत्नी जेनिफर द्वारा एक वीडियो क्लिप पेश किया गया था  । अक्टूबर 2015 में, एथेरियम ब्लॉकचेन के लॉन्च के तीन महीने बाद, एथेरियम के पहले डेवलपर सम्मेलन, लंदन में DEVCON  में पहली NFT परियोजना, Etheria को लॉन्च और प्रदर्शित किया गया था ।

NFT कैसे काम करता हैं?

NFT एक एथेरियम ब्लॉकचैन पर आधारित है। एथेरियम एक प्रकार का क्रिप्टोकरंसी है। ब्लॉकचैन की सबसे खास बात ये है कि इसे आप न सिर्फ डिजिटल करेंसी बल्की किसी भी चीज को डिजिटल बनाकर उसका रिकॉर्ड रखा जा सकता है ।  नफ्ट में  में आप अलग अलग तरह डिजिटल आर्ट जैसे  कोई वीडियो, गेम, कोई Png  इमेज जो यूनिक हो उसे आप NFT marketplace में बेच सखते है।

क्या NFT Token सुरक्षित है? 

जी है ये बिल्कुल पूरी तरह से सुरक्षित है  क्योंकि यह ब्लॉकचेन(.BLOCKCHAIN TECHNOLOGY)तकनीक पर आधारित है। 

ब्लॉकचेन तकनीक की यही तो काश बात है कि इसमे आपकी चीजो को कोई चोरी नही कर सखता है और नही ही इसे हैक कर सखता तो हम मान सखते हैं की ये सुरक्षित है।

 NFT का  यूज़ कहा किया जाता है ?

एनएसटी का यूज़ आम तौर पर डिजिटल token ,डिजिटल आर्ट ,कोई png photo, वीडियो एवं टेक्स्ट के रूप में किया जाता है । इसको आप ब्लॉकचैन के रूप में अपलोड भी कर सखते हैं । जैसे ही आप कोई भी डिजिटल आर्ट  वीडियो,  डॉक्यूमेंट इत्यादि कोई को अपलोड करते है आपको एक आपके नाम से एक यूनिक टोकन आईडी जेनेरेट हो जाता है जिसे ये पता चलता है कि इसके मालिक आप है।

NFT का भविष्य कैसा है?

एनएक्सटी के विषय मे भारत मे  अभी अलग तरह की ही  कॉसेप्ट है जिस तरह  क्रिप्टोकरेंसी को लेकर लोगो के बीच कई तरह के आशंकाएं  उसी प्रका NFT को लेकर लोगो के बीच कई तरह के प्रशन है कि जो चीज सिर्फ डिजिटल है उसको इतने करोड़ो रूपये में कैसे खरीद सखते है  लेकिन इसके क्रेज को देखते हुए हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में इसकी बहुत ज्यादा माग होने वालि है।

अब हम बात करते है सबसे अहम सवाल पर की NFT Marketplace kya hai और खुद का NFT कैसे बनाये और उसे सेल करे।

NFT marketplace क्या है ?

NFT marketplace एक ऐसी जगह है जहाँ पर आप एक किसी NFT marketplace जैसे opensea ,crypto.com पर जाकर आप अपना एक account क्रिएट कर आप उस पर अपना NFT को सेल कर सखते है और बाई भी कर सखते है ।इसी को NFT marketplace कहते है ।

10 प्रसिद्ध NFT marketplace  site- 10Best NFT Marketplace site in hindi

ऐसे बहुत से वेबसाइट है जहाँ से आप NFT ( No-Fungible Token) ख़रीद और बेच सखते है लेकिन हम आपको सबसे प्रसिद्ध साइट के बारे में बताने वाले है।

  1. OpenSea
  2. Axie Marketplace
  3. Rarible
  4. NBA Top Shot Marketplace
  5. Axie Marketplace
  6. Theta Drop
  7. Nifty Gateway
  8. Mintable
  9. Larva Labs/CryptoPunks.
  10. Foundation

NFT कहाँ से खरीदें ?

अगर आप NFT बाई करना चाहते है तो आप ऊपर बताये गए टॉप टेन साइट में से किसी भी साइट से ख़रीद सखते है। अभी जो सबसे प्रसीद वेबसाइट है वो https://opensea.io/ जहा से आप nft बाई कर सखते है।

QNA _ NFT से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल जवाब

Q.1 NFT कहाँ से बेचें?

ऊपर बताये गए टॉप टेन साइट में से किसी भी साइट पर से आप NFT बेच सखते है ।

Q.2 NFT क्या है?

NFT का मतलब होता है NON fungible Token एक ऐसी कोई आर्ट या वस्तु जो दुनिया में सिर्फ एक हो और उसे किसी दूसरे चीज से बदला ना जा सकता है ।

Q.3 NFT कहाँ से खरीदें ?

ऊपर बताये गए टॉप टेन साइट में से किसी भी साइट पर से आप NFT खरीद सखते है ।

Q .4 क्या कोई भी बना NFT सकता है ?

.जी है NFT कोई भी बना सखता है जिसके अन्दर कोई टैलेंट है

Q.5 NFT किस सिंद्धांत पर काम करता है ?

.NFT ethereum blockchain के सिद्धांत पर काम करता है ।

Q.6 NFT full from

non fungible token

conclusion

तो आज हमने जाना कि Nft Kya hai और NFT marketplace क्या है ? और NFT full form आपको ये पोस्ट कैसे लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई NFT kya hai से जुड़े कोई सवाल है तो जरूर पूछे ऐसे जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को रोजाना जरूर विजिट करते रहे तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

Leave a Comment