NGF 132 क्या है । NGF 132 contact Sticker  Review यूज़ ,और फायदे 

कभी कभी ऐसा होता है कि हम जल्दी में होते है और पार्किंग करते समय या अपने गाड़ी को साइड में लगाते समय हम अपने गाड़ी की बत्ती, को ऑन करे हुये ही छोड़ देते है , कभी कभी हम अपने विंडो  को खुले ही छोड़ दे

ये प्रॉब्लम अक्सर कई लोगो के साथ होते लेकिन इसे आस पास के लोग आपको बताना तो चाहते है की लेकिन बताये तो कैसे ऐसे में कार ओनर को अपने मोबाइल नंबर को कार पर चिपकाना होगा।

लेकिन ये प्राइवेसी के पॉइंट से नहीहै ऐसे में आप  एक QR code का इस्तेमाल कर सकते है जिसका नाम NGF 132 है । तो आज के इस पोस्ट में हम

जानने वाले है कि NGF 132 क्या है? और NGF 132 contact sticker के बारे में साथ मे हम ये भी जाने वाले हैं कि NGF 132 contact sticker यूज़ कैसे करे ?और NGF 132 sticker order कैसे करे तो चलिए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब

NGF 132 क्या है -what is NGF132 in hindi

NGF 132 sticker

NGF 132 एक स्टीकर है इसे आप कार ओनर स्टीकर भी कह सकते हैं । इसके मद्दत से जब भी आप अपना कार का विंडो ओपन करे हुये छोड़ देंगे तो आपको आस पास के लोग उस स्टीकर को scan कर message या call के जरिये बता सकते हैं।

 कि आपका window open है   चिंता मत करे इसमे नही सामने वाले का नंबर आपके पास जाएगा नही आपका नंबर सामने वाले के पास 

इस स्टीकर को आप Fastag की तरश इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके लिए आपको किसी विशेष app की जरूरत नहीं पड़ने वाली आप इसकी वेबसाइट से ये काम कर सकते या फिर आप Paytm App से भी ये  काम कर सकते हैं ।

इसके लिये आपको NGF 132 contact Sticker order करने होंगे उससे पहले आपको ये जान लेना आवश्यक है कि ये NGF 132 contact Sticker क्या है? और कैसे order करे ?

NGF 132 contact Sticker क्या है

अभी हमने आपको बताया कि NGF क्या है लेकिन उसे जानने के बाद आपको एक बात और जानना आवश्यक है कि NGF 132 contact sticker के बारे में

अगर हम NGF 132 contact sticker की बात करें तो इस स्टीकर को आर्डर करने के और इसे एक्टिव करने के बाद कोई भी पर्सन आपके गाड़ी में किसी प्रकार की समस्या

 होने पर जैसे लाइट on रह जाना window खुले रह जाने पर आपके NGF132 contact sticker की मद्दत से  आपको सूचित कर सकते हैं की आपका कार की window खुले छोड़ दी है आपने ।

ये आपका own sticker होता इससें किसी भी प्रकार की कोई  भी आपकी या सूचना देने वालो की जानकरी शेयर नही करते है ।


इसे आपको आर्डर करने होंगे जिसके लिए  आपको 399 में इस खरीदना पड़ेगा अगर इसकी वैलिडिटी की बात करे तो ये लाइफ टाइम रहेगा फट जाने पर आप इसे दुबारा भी मंगवा सखते है। चलिये सीखते है कि NGF 132  QR sticker order कैसे करे ?

NGF 132 QR sticker order 

इसे आर्डर करने के लिए आपको NGF132 वेबसाइट पर विजिट करना होगा जहाँ आप कुछ जानकारी फिलअप करने है और 399 के पेमेंट करने होते और आपका कार्ड 2-3 वर्किंग डे के अंदर आ जाता है ।

चलिये हम आपको डिटैल में दिखाते है कि NGF sticker order कैसे करना है ।

स्टेप1 :- NGF 132 की वेबसाइट या डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करे 

स्टेप 2:-  Buy Now पर क्लीक करे ।

स्टेप 3:- अपना बेसिल डिटैल फील करे Name, Email ID,Mobile Number, Delivery Address, city, state और pin code उसके बाद proceed पर क्लिक करे ।

स्टेप 4:-  प्लान सेलेक्ट करे कि आपको कितने tag चाहिए अलग टैग के अलग प्राइस हो सकता है।

अगर आपको बाइक के लिए चाहिए तोउसका भी ऑप्शन है। फिर pay पर क्लिक करे

स्टेप 5:- pay पर क्लिक करने के बाद आप किसी भी debit card, UPI ,(phone pay , Google pay) से कर सकते हैं ।

cash on delivery में आपको कुछ चार्ज भी लग सखते है ।

स्टेप 6:- payment करने के 2-3 डेज में आपका NGF कार्ड आ जायेगा

कार्ड आ जाने के बाद आपको इस NGF 132 card को एक्टिव करना होता इसेpaytm App से कर सकते हैं

चलिये देखे कैसे ..

NGF 132 QR Activation

स्टेप 1:- paytm App को ओपन करे

स्टेप 2:- scan वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

स्टेप 3:– उस QR को scan करे Active Tag पर क्लिक करे

स्टेप 4:- अपना गाड़ी का नंबर एंटर करे और एक मोबाइल नंबर एंटर करे और उस नंबर पर प्राप्त ओटीपी को एंटर करे ।

आपका टैग एक्टिव हो गया है अब आप इसे अपने गाड़ी के आगे चिपका सकते हैं जिस तरह आप fastag चिपका हुआ है या फिर आप ise पीछे भी चिपका सखते है।

NGF 132 के क्या- क्या फायदे हैं

इसके अनेको फायदे हैं

  1. विंडो खुलना रहने पर आपको सूचना मिल सकता है।
  2. गाड़ी पार्किंग में नही उसकी भी सूचना मिल सखती है ।
  3. अगर आपके गाड़ी में कोई प्रॉब्लम हो गईं तो उसकी भी सूचना इससे दी जा सकती है।

इसके और भी बहुत से फायदे है

आज हमने सिखा

आज हम लोगो ने जाना कि NGF132 क्या और NGF132 contact sticker के बारे में साथ मे हमने ये भी जाना कि इसे कैसे यूज़ करना ।

इसके क्या -क्या फायदे वो भी हमने इस पोस्ट में आपको बताया है तो आपको ये पोस्ट कैसे लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स जरूर कमेंट करे ।

अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ऐसे ही जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग वेबसाइट पर विजिट करते रहे

Leave a Comment