अगर आप भी गूगल पर सर्च करते है कि मोबाइल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाए तो ये पोस्ट आपके लिए । आपके जानकारी के लिए बता दे कि अब आप paytm App के जरिये अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
paytm ने इस प्रोसेस को एक दम आसान कर दिया अब आप बिना परेशानी की आयुषमानहेल्थ कार्ड बनवा सकते हैं । इस आर्टिकल मेंहम यही जानने वाले है की Paytm App se Ayushman card Kaise banay ? चलिये जाने कैसे
अगर आप आयुषमान भारत कार्ड के बारे में नहीजानते है तो पहले हमे ये जानना जरूर है कि आयुष्मान भारत कार्ड क्या होता है ? इसके क्या लाभ है?
Table of Contents
आयुष्मान भारत कार्ड क्या है ?
आयुष्मान भारत कार्ड एक हेल्थ कार्ड है जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दुवारा इस योजना को जारी की गया था ।जिसमे भारत के सभी नागरिकों को 5 लाख तक का मुखत इलाज करा सकते हैं।
सरकार ने एक लिस्ट जारी की जिसके तहत इस योजना का लाभ वहीँ उठा सकते हैं जिनका नाम इन लिस्ट में आगे आप ये जाने वाले है कि कैसे आयुषमान कार्ड लिस्ट देखे की आपके परिवार का नाम है या नही ।
आयुष्मान हेल्थ कार्ड के लाभ
इसकी लाभ की बात करे तो आपको मुफ्त में हर साल 5 लाख तक का इलाज किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में करवा सकते हैं । इसके लिए आपको कार्ड बनवाने होंगे जो पहले हमने बता दिये ।
अब हम बात करने वाले है कि Paytm App se Ayushman card Kaise banaye ? क्या प्रोसेस है पूरी जानकारी जानने वाले तो चलिए जाने कैसे
Paytm App se Ayushman card Kaise banaye
Paytm App के बारे में आप लोग तो जानते ही होंगे तो इसके लिए हम paytm App का इस्तेमाल करेंगे ।
step 1:– पेटीएम ऐप को ओपन करें
Step 2:– ऐप को ओपन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और पेटीएम हेल्थ एक सेक्शन आपको दिखेंगे उस पर क्लिक नही तो सर्च बार मे PMJAY search करे ।
स्टेप 3:– PMJAY पर क्लिक करे ।
step 4:- PMJAY पर क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलते हैं ।
- chek Eligibility
- Find Hospitals
- Call Helpline
1.Chek Eligibility :- इस ऑप्शन से आप ये जान सकते हैं कि आप ये आरोग्य सेतू कार्ड यानी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं या नही इसे चेक करने के लिए आप अपने राशन कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं ।
2. Find Hospital :- इस ऑप्शन के जरिये आप अपने आस पास के हॉस्पिटल देख सकते हैं जहाँ इस कार्ड के दुवारा इलाज कराया जाता है यही जाकर आप अपना कार्ड भी बनवाया सखते है।
3.Call Helpline :-इस ऑप्शन के जरिये अगर आपके मन मे कोई सवाल या कोई समस्या आ रही है तो आप इस नंबर पर कॉल लगा सकते हैं।
Step5 :-, अपना कार्ड बनाने की योग्यता देखने के लिये check Eligibility पर क्लिक करे।
step 6:– Eligibility check करने के आपको कई ऑप्शन दिख जाते हैं।
- Search by Name -नाम से सर्च कर के
- search by Mobile Number -मोबाइल नंबर के जरिए ।
- search by ration card Number– राशन कार्ड नंबर के जरिये
- search By HHD Number – ये HHD नंबर आपका राशन कार्ड नंबर होता है ।
step 7:-, किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करे हम राशन कार्ड नंबर वाले ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे क्यों ये आसान है ।
step 8:– फिर अपना राशन कार्ड नंबर डाले एंटर सर्च पर क्लिक करे ।
step 9:– सर्च करते ही आप देख पाएंगे कि आपके परिवार का नाम हैं या नही ।
जब आप अपनी Eligibility check कर लेते है तो अब आप सोच रहेहोने की आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ।
चलिये जाने कैसे बनाये ….
आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये
जब आप अपने Eligibility चेक कर लेते है तो फिर बारी आती है कि bhai आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये ।
इसे आप दो तरह से बना सकते है पहला है अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाये औए साथ मे अपना आधार कार्ड में लेते जाए और उनसे कहे कि हमे आयुष्मान कार्ड बनवाने है 50 रुपये लेंगे और आपका कार्ड 10 डे के अंदर बन जाएंगे ।
दूसराआप अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल से भी इसे बना सकते हैं वहां भी आपको आधार कार्ड साथ लेकर जाना पड़ेगा ।
आज हमने सिखा
आज हमने आपको बताया कि कैसे आप paytm की जरिये अपना आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम है या नही चेक कर सकते है और साथ मे ये भी बताया कि कैसे आप इसे अपने अपने नजदीकी हॉस्पिटल से बना सकते हैं ।
आपकोये पोस्ट कैसे लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे ।
Q. आयुष्मान कार्ड से कितने तक हममुफ्त में इलाज कर सकते हैं ?
आप इस कार्ड के जरिये 5 लाख तक मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं ये फिर अगले साल आपके कार्ड में 5 लाख ऐड हो जाते है ।
Q. आयुष्मान कार्ड बनने में कितना समय लगता है ?
इसेबनने में आपको मिनिमम 10 डे का समय लगता है और आपका कार्ड बन जाता है ।
Q.क्या हमआयुष्मान कार्ड को प्राइवेट हॉस्पिटल में इस्तेमाल कर सकते हैं?
आप इसे प्राइवेट और सरकारी दोनों हॉस्पिटल में इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।