Paytm Tap to pay Feature kya hai, paytm tab to pay feature active kaise kare ,की paytm tap to pay feature कैसे काम करता है पूरी जानकारी ।
पेटीएम ने अपने ऐप को बेहतर बनाने और इजी बनाने के लिए एक और फीचर लेकर आई है जिसे टैप टू पे ( Tap to Pay) का नाम दिया है इस फीचर के जरिये पेटीएम यूजर को सिर्फ अपने पीओएस (PoS- Point of Sale) मशीन पर सिर्फ अपना फोन टैप करना होगा, इतना करते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी. यहां बिल्कुल सैमसंग पे की तरह ही काम करता है इसमें आपको सिर्फ अपना कार्ड लिंक करना होता है तो आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि paytm tap to pay feature activate kaise kare साथ में यह भी सीखेंगे की paytm tap to pay feature कैसे काम करता है औऱ paytm tap to pay feature क्या है?
Table of Contents
paytm tap to pay featureक्या है ?
paytm tap to pay feature पेटीएम द्वारा लॉन्च किया गया एक पेमेंट सर्विस है जिसमें आप पीओएस (PoS- Point of Sale) मशीन पर सिर्फ अपना फोन को टैब कर पेमेंट कर सकते है। यह फीचर अभी सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए ही उपलब्ध है। ये फीचर IOS यूजर के लिए अभी नही उपलब्ध है ।
paytm tap to pay feature कैसे काम करता है ?
पेटीएम का टैब दो फीचर यह बेसिकली NFC Technology के आधार पर काम करते हैं इसमें आप सिर्फ अपने फोन का यूज करके NFC से कार्ड पेमेंट हो जाता है ।इसमे आप अपने स्मार्टफोन को सिर्फ टैब करके PoS मशीन के द्वारा कॉन्टेक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं
Tap to Pay फीचर तभी वर्क करता है जब आपके दोनों डिवाइस यानी आपका स्मार्टफोन और PoS मशीन की दूरी4 सेंटीमीटर के फासले पर हो अगर पेमेंट करते वक्त दोनों डिवाइस की दूरी ज्यादा होने से पेमेंट मैं दिक्कत भी आ सकती है इसलिए दोनों डिवाइस के दूरी मेंटेन करके रखे ।
paytm tap to pay feature के लिए सबसे जरूर बातें
- आपके फ़ोन में Paytm अपडेट हो ।
- paytm app पर आपका एक एकाउंट हो ।
- सबसे जरूरी बात आपका फ़ोन NFC सपोर्ट करता हो ।
अन्य पढ़े:-
- Zili App क्या है , Zili app कैसे चलाये ?
- ब्लूएटूथ से गाना कैसे भेजे पूरी जानकारी2022 ?
- e-Epic कार्ड डाऊनलोड कैसे करे 2022 ?
paytm tap to pay feature activate kaise kare
एक्टिव करनी के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
स्टेप1:- गूगल प्लेस्टोर पर जाकर सबसे पहले paytm को अपडेट कर ले ।
स्टेप2:- paytm app को ओपन करे ।
स्टेप3:- ओपन करते ही ऊपर में ही Tab to pay का ऑप्शन दिख जाएगा नही तो आप My paytm Tab में All service पर click करे और नीचे थोड़ा स्क्रोल करते ही आपको एक Tap to Pay का फीचर दिख जाता है उस पर क्लिक करें।
स्टेप4:- जैसे ही आप Tap to Pay पर क्लिक करते हैं पहले से जो कार्ड सेव है उसे भी पे कर सकते हैं नहीं तो आप नया कार्ड ऐड कर सकते हैं नया कार्ड ऐड करने के लिए एड न्यू पर क्लिक करे ।
स्टेप5:- कार्ड डिटेल फील करे और टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें।
Step6:- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा और ओटीपी को फील करे औऱ कंफर्म करे
उसके बाद आपका कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और आप Tab to Pay के मदद से पेमेंट कर सकेंगे ।
Payment Tab to Pay से पेमेंट कैसे करे ।
Step1:- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को अनलॉक करें।
Step2:- उसे बाद NfC को ऑन करे ।
Step3:- उसके बाद NFC में अमाउंट इंटर करे और अपने फ़ोन को उसके सामने ले जाकर टैब करे इतना करते हैं आपका पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा।
टैप टू पे कार्ड के लाभ
- इसे आप बिना नेट कनेक्शन के भी पेमेंट कर सकते हैं।
- इसे आप सिर्फ अपने फ़ोन पर एक टैब करके पेमेंट कर सखते है तबी तो नाम है Tap to Pay
- इसे आप बड़ी आसानी से उपयोग कर सकते हैं और कैश रखने की कोई चिंता नहीं।
QNA_paytm Tab to pay से जुड़े कुछ सवाल?
Q.1 Paytm tab to Pay के क्या लाभ है ?
Ans.इससे आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं और वह भी बड़ी आसानी से बहुत तेजी से ।
Q.2 Paytm tab to pay किस डिवाइस पर सपोर्ट करता है ?
Paytm tab to pay सिर्फ अभी एंड्राइड मोबाइल फोन पर ही सुपोर्ट करता है।
.Q.3 paytm Tab to pay के लिए क्या क्राइटेरिया है?
Paytm tab to pay के लिए आपका फ़ोन NFC को सपोर्ट करता हो .
conclusion :-
तो आज आपने सीखा की paytm tap to pay featureक्या है ? paytm tap to pay feature activate kaise kare और paytm tap to pay feature कैसे काम करता है ? अगर आपके मन paytm Tab to Pay से रेलीटेड कोई सवाल है ? तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे ऐसे जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन कर ले ।अगर आप यहाँ तक बढ़ रहे है इसका मतलब आप सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते है ।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।