Whatsapp,gmail, Telegram पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजें ,

दोस्तो अगर आप भी जानना चाहते है कि Whatsapp,gmail, Telegram पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजें , तो आप सही जगह आये हम आपको आज बताने वाले है कि आखिर  शेड्यूल मैसेज क्या होता? और आप कैसे किसी को भी शेड्यूल मैसेज कैसे भेज सखते है ।

इस पोस्ट में हम पूरी जानकारी देने वाले शेड्यूल मैसेज से रिलेटेड इसके बाद आपको कही भी कभी सर्च करने की जरूर नही पड़ने वाली है कि टेलिग्राम पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजे, व्हाट्सअप पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजे, जीमेल पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजे इसलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ।

बढ़े है आगे हम अपने बेसिक जानकारी के साथ और जानते है कि शेड्यूल मैसेज क्या होता? और इसकी जरूर कोई पड़ती है हमें, क्या इसके फायदे है ।

तो चलिए शुरू करे …

आगे पढ़ें:-

शेड्यूल मैसेज क्या होता-what is Schedule Message in hindi

Schedule message kaise send kare

Schedule Message का मतलब ही होता है कि इसे उस समय के लिए जिस समय आप इस मैसेज को भेजना चाहते उस समय पर इसे लिस्ट कर देना या उस समय पर इसे निर्धारित कर देना ।

एक उदाहरण से समझते है।माल लीजिये आप एक ऑफिस में काम करते है और आपके बॉस ने बोला ये डॉक्यूमेंट या ये फ़ाइल आपको 5am यानी अहले सुभह भेजनी है आप अहले सुबह तो उठ नही सकते यही पर ये Schedule Message काम आता आप इसे  Schedule कर सकते हैं कि ये मेसेज या डॉक्यूमेंट इतने तारीख को इतने बजे उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा ।

Schedule Message फायदे क्या है? अगर हम इसके फायदे की बात करे तो आप अपने समय को स्मार्टली यूज़ कर सकते है और अपने को सेव कर सकते हैं क्यों कि time is Money …

इससे थोड़ा और आगे हम बढ़ते हैं और जानते है कि कैसे आप WhatsApp पर Schedule Message कैसे Send  करे , gmail पर Schedule Message कैसे भेजे, Telegram पर Schedule Message  कैसे भेजे?

चलिये इसे हम एक कर के जानते है …

व्हाट्सअप पर शेड्यूल मैसेज कैसे भेजे

अगर हम बात करे whatsapp App की तो इस एप्प में अभी message को शेड्यूल करने का कोई भी विकल्प नही है। आपने वाले समय मे हो सकता है की व्हाट्सएप से फीचर्स लाये ।

इसका मतलब ये नही है कि हम व्हाट्सअप पर मैसेज शेड्यूल नही कर सकते ।

इसके लिए हम skedit App का इस्तेमाल करने वाले जिसके जरिये हम अपने व्हाट्सएप अप्प में शेड्यूल मेसेज भेज सकते है ।चलिये देखते है कि कैसे skedit App से व्हाट्सएप शेड्यूल मैसेज सेंड करे ?

skedit App से व्हाट्सएप मैसेज को शेड्यूल कैसे करे

Step 1:- सबसे पहले google play store से Skedit App को डाऊनलोड करे।

Message schedule kaise kare
Message schedule

Step 2:- skedit App को अपने मोबाइल में ओपन करे ।

step 3:- App open होने के बाद नीचे privacy policy Box को टिक करे। और लॉगिन करने के लिए sign in with facebook पर क्लिक करे ।

Message schedule kaise kare

step 4:– अपना Fecebook Account को सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करे ।

Message schedule kaise kare

अगर आप Fecebook से sign IN नही हो पर रहे है तो नीचे आ रहे Create Account पर क्लिक करे।

step 5:– अपना नाम, email ,और एक 6 -8 अंको का password बनाये और create Account पर क्लिक करे।

Message schedule kaise kare

इतना करते ही skedit App में login हो जाते है…

step 6:Whatsapp message को शेड्यूल करने के लिए प्लस आइकॉन पर क्लिक करें।

Message schedule kaise kare

step 7:– प्लस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सअप आइकॉन पर क्लिक करे।

Whatsapp message schedule kaise kare

जब आप इस App को पहली बार यूज़ करते है तो ये आपसे कुछ परमिशन मांगता है।इसके लिये Enebel Accessibility पर क्लिक करे ।

Whatsapp message schedule

Enebel Accessibility पर क्लिक करने के बाद skedit off को on कर दे और बैक आ जाये।

Whatsapp message schedule kaise kare

Step 8:- Add Recipient क्लिक करे।इस पर क्लिक करते ही ये आपको सीधे व्हाट्सएप पर ले जाएगा वहाँ आपको उस group या व्यक्ति को सेलेक्ट करे जिसे आप शेड्यूल मैसेज भेज रहे हैं।

Whatsapp message schedule

Step 9:- अपना मैसेज को टाइप करें या जिस भी डॉक्यूमेंट को भेजना चाहते हैं अटैच पर क्लिक कर उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर ले ।

step 10:– जिस date ,Time में भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करे और yes बटन पर क्लिक कर दे।

आपका मैसेज शेड्यूल हो चुका है ये मैसेज उस वख्त पर उस व्यक्ति या ग्रुप में पहुच जाएगा ।

अब हम बात करते है कि कैसे आप टेलीग्राम पर शेड्यूल मैसेज भेज सकते हैं ।इसके लिये भी आपको सेम मेथड अपनाना है बस जहाँ पर आपने व्हाट्सअप आइकॉन को सेलेक्ट किया था वहाँ पर अब आपको टेलीग्राम आइकॉन को सेलेक्ट करना है।

टेलीग्राम पर शेड्यूल मैसेज कैसे सेंड करे

Step 1:- skedit App को ओपन करे ।

step 2:- प्लस आइकॉन पर क्लिक करें ।

step 3:- Telegram icon पर क्लिक करें ।

Telegram Message schedule

step 4:- Add Recipient पर क्लिक करे ।क्लिक करते ही ये आपको टेलीग्राम पर सीधे ले जाएगा आपको वहाँ उस ग्रुप को सेलेक्ट करना या उस व्यक्ति को जिसे आप ये शेड्यूल Message भेजना है।

step 5:- अपना date ,time को सेट कर जिस समय आप चाहते है कि ये मैसेज पहुँच जाये।

कांग्रेचुलेशन आपका message शेड्यूल हो गया हैं ये उस निर्धारित समय पर उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा।

अब हम जानने वाले है कि कैसे आप जीमेल पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते है…

Gmail पर मैसेज को शेड्यूल कैसे करे

जीमेल पर दो तरह से मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं।

  • Gmail App के जरिये
  • Skedit App के जरिये

हम आपको दोनों तरीके बताने वाले हैं तो आप किसी भी मेथड को फॉलो कर सकते हैं ।अपने मैसेज को शेड्यूल करने के लिए।

skedit App से Gmail मैसेज को शेड्यूल कैसे करे

Step 1:- अपना Skedit App को ओपन करे।

Step 2:- plus आइकॉन पर क्लिक करें ।

step 3:- Gmail icon पर क्लिक करे।

Gmail Messages schedule

step 4:sender का email एंटर करे ।

step 5:- मैसेज को एंटर करे ।

step 6:- Date, Time को सेट करे जिस समय आप इसे भेजना चाहते हैं।

आपने अपने मैसेज को शेड्यूल कर लिए है बधाई हो ….

Gmail App से मैसेज को शेड्यूल कैसे करे

step 1:- Gmail App को ओपन करे ।

step 2:- compos पर क्लिक करे ।

Gmail messages schedule

step 3:- सेंडर का ईमेल इंटर करे जिसे आप ये ईमेल भेजना चाहते हैं।

step 4:– अपना मैसेज टाइप करें ।

step 5:- थ्री डॉट्स पर क्लिक करे ।

Gmail message schedule kaise kare

स्टेप 6:- schedule Send पर क्लिक करे ।

Gmail Message schedule kaise kare

step 7:– अगर आप इसे काल सुबह भेजना चाहते हैं तो Tomorrow Morningपर क्लिक करे, शाम में भेजने के लिए Evenings पर करे ।

 Gmail Message schedule kaise kare

स्पेसिफिक Time set करने के लिए pick Date & Times पर क्लीक करे।

Step 8:- pick Date &Time में अपना डेट और टाइम को एंटर करे ।

Gmail message schedule kaise kare

step 9:- schedule Send पर क्लिक करे ।

आपका जीमेल मैसेज शेड्यूल हो चुका है ….

Conculusion

आज हमने सीखा की शेड्यूल मैसेज क्या है?कैसे हम व्हाट्सएप, टेलीग्राम और जीमेल पर मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं।आपको ये पोस्ट कैसी लगीअपनी राय कमेंट करे ।अगर आपके कोई सवाल है तो उसे जरूर पूछे ।इसे अपेन दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ।

हमसे जुड़े रहने के लिए नीचे दिख रहे पोस्ट को पढ़े और अपनी जानकारी को बढ़ाये।

Leave a Comment