अगर मैं आपसे कहु की आप सिर्फ टास्क को
पूरा कर महीने के 10 हजार से उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं ,तो शायद आपको ये मज़ाक लगेगा आप सोच रहे होंगे की क्या फेंक रहा।
तो आपकी जानकारी के लिये बता दु की आप सच मे टास्क को पूरा कर पैसे कमा सकते सखते है और सबसे मज़े की बात इसमे आपको एक रुपये भी इन्वेस्टमेंट करने कि जरूरत नहीं। आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी app है।
तो App का नाम है google task mate आप इसे task mate भी कह सकते हैं इसमे आपको सिर्फ टास्क को पूरा करना है और गूगल इसके बदले आपको पैसे देंगे
आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा कि ये सब कैसे होगा और कैसे हम task mate app se paise kaise kamaye तो चिंता मत करे आपके सभी सवलो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं task mate App से जुड़े कि
Task mate App क्या है? Task mate App download , क्या task mate App safe है, task mate हमे पैसे क्यों दे रहे हैं ?और सबसे अहम सवाल task mate App join कैसे करे ?
तो चलिए शुरू करते हैं है और task mate App से पैसे कमाने की प्रकिया को जानते हैं
Table of Contents
Task mate App क्या है ?
Task mate App गूगल का ही अपना अपना App है जिसे गूगल ने ही लॉच किया फिलहाल ये App beta version में है।
टास्क में में आपको सिंपल टास्क करने होते ये इसमे आपको कई तरह के टास्क देखने को मिल जाते हैं जिसे पूरा कर आप उस टास्क के मुताबिक पैसे कमा सकते हैं।
इसमे आपको रिकॉर्डिंग स्पोकन सेंटेंस, ट्रांस्क्रिब सेंटेंस,चेअफ़ शॉप डिटैल जैसे टास्क देखने को मिलते हैं ।
एक टास्क को पूरा करने के बाद ही आप दूसरे टास्क को पूरा कर सकते हैं ।
हर टास्क पर आपको डॉलर में कमाई होती किसी टास्क की पूरा करने पर आपको $0.20 मिलते हैं तो किसी टास्क को पूरा करने पर आपको $0.50 मिलते हैं ,कभी कभी आपको $1 भी मिलते हैं ।
टास्क को पूरा करने के बाद पैसे जो भी होते हैं वो आपके Wallet में ऐड हो जाते हैं जिसे आप मिनटों में UPI ,Paytm के जरिये निकाल सकते हैं
निकाले गये पैसे आपके Bank Account में तुरंतआ जाते हैं।
आप सोच रहे होंगे कि सब बात तो सही पर google task mate App join कैसे करे? लेकिन उससे पहले हमे ये जानना जरूर है कि क्या google task mate सेफ हैं या नहीं और इसे डाऊनलोड कैसे करें?
Google task mate App is Safe- क्या गूगल टास्क मेट अप्प सुरक्षित है
अगर हम google task mate App की सेफ्टी की बात करे तो ये बिल्कुल सेफ और सिक्योर है क्योंकि इसे गूगल ने लॉच किया है तो हम कह सकते हैं कि ये अप्प सेफ है ।
अगर आप प्लेस्टोर पर इस एप्प की रेटिंग देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि लोगो ने इस एप्प कल काफी अच्छे रेटिंग दी
फिलहाल ये बीटा वर्शन में है मतलब इसपे और काम होने बाकी है।
Google Task mate App. Download
गूगल task mate App download करना बहुत आसान है आप इसे प्लेस्टोर से डाऊनलोड करे सखते है ।
स्टेप 1:- गूगल प्लेस्टोर एप्प को ओपन करे
स्टेप 2:- Task mate app लिख कर सर्च करें
स्टेप 3:- डाऊनलोड पर क्लिक कर डाऊनलोड करें ।
Google task mate App join कैसे करे
गूगल टास्क मेट एप को ज्वाइन करने के लिए आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना फिर निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें
टास्क मेट अप्प को जॉइन जॉइन कर सकते हैं।
स्टेप 1:- App को डाऊनलोड कर ओपन करे ।
स्टेप 2:-, अपना जीमेल डालकर लॉगिन करे
स्टेप 3: भाषा को सेलेक्ट करे
स्टेप 4:– वेटिंग लिस्ट में शामिल हो पर क्लिक करे
स्टेप 5:- टर्म एंड कंडिशन को एक्सेप्ट करे ।
स्टेप 6:- आप इस app के वेटिंग लिस्ट में जुड़ चुके हैं
आपको 1 -2 महीने में google task mate की तरफ से ईमेल आ जायेगा आप इस मे टास्क कर सकते हैं ।
अगर आपको जल्दी से टास्क के एक्सेस चाहिए तो आपको रेफेरल कोड डालने होंगे ये रेफेरल कोड कहा मिलेंगे वो आपको आगे हम बताने वाले हैं।
अभी हमने ये तो जान लिया कि टास्क मेट अप्प क्या है और इसे डाऊनलोड एवं जॉइन करे अब हम चलते हैं अपने सबसे अहम सवाल पर की
task mate app se paise kaise kamaye
task mate app se paise kaise kamaye
task mate app से पैसे कमाने के लिये पहले आपको इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करने होंगे फिर आपको जॉइन करना है।
फिलहाल ये App अभी बीटा वर्शन में है तो इस एप्प को कुछ ही लोग है जो जॉइन कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस एप्प में जॉइन नही हो पाते हैं तो आप इस एप्प के में लॉगिन हो कर अपना नाम वेटिंग लिस्ट में डाल सखते है
हो सखता हैं कि गूगल आपको इनविटेशन भेज दे इस आप को जॉइन और इससे पैसे कमाने के ये अप्प जैसे ही पूरी तरह लॉच होगा सभी को इस एप्प का एक्सेस मिल जाएंगे ।
Google Task Mate Referral कैसे मिलेगा
दोस्तो अगर आपको टास्क मेट पर एकाउंट बनाते ही एक्सेस मिल जाता है तो आपको Google Task mate referral कोड की कोई भी आवश्यकता नहीं है।
Task mate refferal कोड उन लोगो के लिये है जिन्हें टास्क मेट अप्प का एक्सेस नही मिला। अगर आपको टास्क मेट रेफरल कोड मिल जाते हैं तो आप टास्क कर सकते हैं ।
और उससे पैसे भी कमा सकते हैं तो मैं आपको अभी बताने वाला हूँ कि कैसे आपको गूगल टास्क मेट अप्प का रेफरल कोड मिक सखते है।
गूगलटास्क मेट अप्प रेफरल कोड लेने के तीन तरीके हैं ।
- Google Task mate कंपनी को मैसेज करे ।
- Youtube से रेफरल कोड खोजे
- गूगल से रेफरल कोड खोजे
रेफेरल कोड एंटर रते समय रखे ध्यान
अगर आपको रेफेरल कोड मिल जाता हैं तो आपको एक महत्वपूर्ण बात को ध्यान रखना हैं नहीं तो आपका एकाउंट ब्लॉक हो सखता है।
रेफेरल कोड को डालते समय आप निश्चित कर ले कि आप जो रेफेरल कोड डाल रहे हैं वो एक्टिव मलतब सही किसी और ने उस कोड का उपयोग नही किया है ।
अगर आप जिस रेफेरल कोड को डाल रहे हैं अगर वो एक्सपायर है तो आप उसे नही डाले ।
आप अपने टास्क मेट अप्प में एक दिन में 3 बार ही रेफेरल कोड डाल सकते हैं अगर आप ज्यादा बार रेफेरल कोड डालने की कोशिश करते हैं तो आपका एकाउंट ब्लॉक भी हो सकता है।
अंतिम शब्द
आज हमने आपको टास्क मेट अप्प के बारे में बताया कि टास्क मेट अप्प क्या है? टास्क मेट अप्प को यूज़ कैसे करना है ।साथ मे हमने आपको ये भी बताया हैं कि कैसे
task mate app se paise kaise kamaye तो ये आर्टिकल आपको कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें।
ऐसे ही जानकारी के लिये हमें फॉलो करना न भूले तब तक के लिए जय हिंद जय भारत मिलते है अगले आर्टिकल में।
टास्क मेट अप्प से जुड़े कुछ सवाल
Q.1can i earn money From Task mate App
जी हां आप बिल्कुल टास्क मेट अप्प से पैसे कमा सकते हैं अगर आप इस आर्टिकल में बताये स्टेप को फॉलो करते हैं तो
Q.2 is Available Task mate in India
हैं ये इंडिया में उपलब्ध हैं लेकिन फिलहाल ये बीटा वर्शन में है।
Q.3 How do I join Google Task mate
इसे जॉइन करना बहुत आसान है जॉइन प्रक्रिया हमने आर्टिकल में बताये हुये है।
Q.4 Google टास्क मेट अप्प को पूरी तरीका से कब लॉच किया जाएगा
अब तक गूगल की और से कोई फिक्स डेट जरिया नही किया गया लेकिन बहुत जल्द हो सकता है कि इसे पूरी तरीके से जारी किया जा सकता है।
Q.5 गूगल टास्क मेट अप्प के सबसे बड़ा फायदा क्या है?
इस अप्प में आप bina किसी इन्वेस्टमेंट के टास्क को पूरा कर घर बैठे 10हजार से ऊपर के महीने के कमा सकते हैं ।ये इसकी सबसे बड़ी फायदा है।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।