हेलो दोस्तो आपने tata company का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है कि tata company एक अप्प ले कर आई है जिसे tata neu नाम दिया है ।
ये आप एक super app होने वाली है तो paytm ,flipkart ,amazon जैसे website को भी टकर देने वाली Tata neu app की मद्दत से आप बहुत कुछ कर सकते हैं आप इसे आप किसी को भी money Transfer कर सखते है अपने ,traveling के टिकेटबुक कर सकते हैं ,online shopping कर सकते हैं और भी बहुत कुछ
आ सोच रहे होंगे कि आख़िर Tata neu App kya hai?
Tata neu app download , और इस एप्प में हमें क्या सर्विस मिलने वाली है तो इस आर्टिकल में आज हम इस Tata neu app के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है
तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें चने शुरू करें
Table of Contents
Tata Neu App kya hai- What is Tata Neu app in hindi
Tata ney App Tata company की एक super App है जो सभी डिजिटल सर्विस को एक ही प्लेटफार्म पर लेकर आएगी इस ऐप के जरिए आप Bill pay ,send money online shopping,अपना फाइनेंस मैनेज इत्यादि कर सकते हैं।
आप लोगो को लग रहा होगा कि ये अप्प पहली बार लॉच किया जाएगा लेकिन ऐसा नही ये अप्प पहले से है लेकिन यह सिर्फ टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के उपलब्ध लेकिन 7 अप्रैल के बाद इस यूजर के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
आपके मन मे ये सवाल आ रहे होंगे कि आखिर इस अप्प में हमें क्या क्या सुविधा मिलेगी तो चलिए देखे
टाटा न्यू सुपर ऐप पर क्या-क्या सुविधा मिलेगी?
टाटा न्यू सुपर ऐप पर आपको यह सुविधा देखने को मिल सकते हैं।
- BigBasket से किराने का सामान आर्डर कर सकते हैं।
- फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
- ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
- 1mg से दवा मंगा सकते हैं।
- वेस्टसाइड से कपड़े सखते हैं।
- किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं।
- Tata ipl देख सकते हैं ।
- beauty के सामान खरीद सकते हैं।
- इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं।
- mobile ख़रीद सखते है।
- Luxury के सामान भी ख़रीद सखते है।
आपने आर्टिकल में सुपर अप्प का नाम सुना होगा थोड़ी नजर हम उस पर भी डालते है कि आखिर सुपर अप्प क्या होता है ?
सुपर ऐप क्या होता है?
सुपर ऐप प्लेटफार्म एक ऐसी सुविधा होती है जिसके जरिए तरह-तरह के सर्विस सिर्फ एक ही है प्लेटफार्म से एक्सेस की जा सकती है इसे बड़ी बड़ी कंपनी लॉन्च करते हैं इसमें कंपनी की सारी सुविधा यूजर को एक ही जगह मिल जाती है।Reliance का my jio app ,Paytm, Amazon जैसे बड़ी कंपनी की सुपर एप्स के अंतर्गत ही आते हैं।
सुपर अप्प के उदाहरण के बाद करें तो इसमें आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, बिजली का बिल भर सकते हैं,DTH रिचार्ज कर सकते हैं, फास्ट टैग रिचार्ज कर सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं ।
Tata Neu app Download
अब हम अपने सबसे अहम सवाल पर आते और बात करते हैं ,कि इसे कैसे डाऊनलोड करे इसे डाऊनलोड करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत की जरूर नही ये स्टेप बस फॉलो करें
Step1:- अपन google play store को खोले ।
step2:- सर्च बार मे tata Neuसर्च कर और एंटर करे ।
step3:- आपको इस तरह का अप्प दिखेगा वहाँ पर आपको एक डाउनलोड या इंस्टॉल का ऑप्शन दिया जाएगा डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
TATA NEU APP Download link
क्या tata neu App safe hai ?
अगर हम tata neu App की अगर सेफ्टी की बात करे तो इसे tata कंपनी प्राइवेट लिमिटेड ने खुद लॉच किया और जैसा कि आर्टिकल के ऊपर में बताया गया है कि इसे पहले ये अप्प सिर्फ इस कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए उपलब्ध थे लेकिन इसे अब यूजर के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।
तो हम कह सकते हैं कि ये अप्प सुरक्षित है अगर आपको और डीप में जानना है कि क्या ये अप्प सेफ है तो आप इस एप्प के रिव्यू google play store, youtube, twiter, इत्यादि साइट पर भी जा कर इस एप्प के बारे में अपने हिसाब से रिसर्च कर सखते है ।
आप सोच रहे होंगे कि इसे इस्तेमाल कैसे करे तो चिंता मत करे आगे हम उसे के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Tata neu App use कैसे करे ?इसलिय पोस्ट को ध्यान से पढ़े:-
Tata neu App use कैसे करे ?
Tata neu App use करने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना अहम जरूरी है कि आखिर tata neu app क्या है ?और इसे डाऊनलोड कैसे? करे जब आप ये जान जाते है तभी अगले स्टेप की तरफ बढ़े। जब आप इसे इस app को इंस्टॉल कर लेते है तो इसे ओपन करे ।open करते ही आपको
Tata neu App में पांच ऑप्शन दिखते है ।
- Home
- Tata pay
- Neu pass
- Offers
- Stories
1.Home
इस सेक्शन में आपको app का एक overview दिख जाता है कि आप इस Tata neu App use करके क्या-क्या कर सखते हो अगर हम उदहारण माध्यम से बताये तो इसमें आपको
- Scan &pay का ऑप्शन देख जाते हैं।
- Send money का ऑप्शन दिख जाते हैं।
- Bill pay का भी ऑप्शन दिख जाते हैं ।
- Finance का भी ऑप्शन मिलते हैं।
2.Tata pay
इस सेक्शन की मद्दत से आप किसी को पैसे भेज सकते हैं, अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, पैसे को एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं और आप अपने कार्ड को भी ऐड कर सकते हैं।
3.Neu pass
Neu Pass एक तरह का कैशबैक होता है जिस तरह हमे गूगल पे और फ़ोन में मिलते है यहाँ आपको शॉपिंग करने recharge करने पर Bill pay करने पर neu coin मिलते है । 1neu coin =1रुपये होते है
4.stories
इस स्टोरीज सेक्शन में आपको अप्प को कैसे इस्तेमाल करना है, कैसे ऑफर को यूज़ करना है सभी की जानकारी आपको अप्प के मध्य से स्टोरीज सेक्शन में वीडियोस के जरिये देख सकते हैं।
Tata Neu App के फायदे
टाटा न्यू एप्प के उपयोग करने कई सारे फायदे ,अब आप एक ही एप्प में बहुत से चीजें कर सकते हैं, आपको अब अलग अलग एप्प पर जाने की जरूर नहीं
- एक ही एप्प से कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं, जैसे ऑनलाइन मेडिसिन खरीद सकते है, ब्यूटी की शॉपिंग कर सकते हैं, इलेक्ट्रॉनिक सामान की शॉपिंग, ग्रॉसरी की शॉपिंग और भी बहुत कुछ आर्डर कर सकते है।
- 5% तक neu coin Earn कर सकते हैं।
- बिल पे ,मनी ट्रांसफर, कर सकते हैं।
- लॉन ले सकते हैं, क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और बहुत कुछ..
Tata Neu coin क्या होता है
Tata neu coin का मतलब होता है कि जब भी आप इसके अप्प के जरिये Mobile Recharge, Online shopping, करते है।
तो ये आपको Reward के तौर पर Neu coin देते है
1 Neu coin= 1₹ होते हैं।
Tata neu App आपको 5% तक neu coin देते है जब भी आप कोई सामान ख़रीदते है इस एप्प के जरिये
Tata neu Refer कैसे करें-how to refer tata neu app
अगर आप एक्स्ट्रा Earning करना चाहते हैं तो आप इस ऐप को रेफर कर कल भी पैसे कमा सकते हैं।
यह आपको रेफर एंड अर्न करने के लिए ऑप्शन भी देते हैं इसकी रेफेर की जो Earning होती वो समय समय पर बदलते रहते हैं।
ऑफरके हिसाब से आप ने जिसे भी रेफेर किया वोEarning आपको Neu coin में दिख जाते हैं ।
इसे रेफेर करना बहुत ही आसान है
स्टेप 1:- Tata neu App को open करें
स्टेप 2:- थ्री थॉट पर क्लिक करें
स्टेप 3:- Refer Frirend को सेलेक्ट करे और अपने friend को refer कर दे।
conclusion
आपको ये पोस्ट Tata Neu super kya hai, Tata Neu app Download कैसी लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो जरूर पूछे ।
FAQ- TATA NEU APP से जुड़े सवाल
Q.1 Tata Neu super App क्या है?
Ans-tata Neu super App tata कंपनी दुवारा ही लॉच किया गया एक super App है इस एप्प के जरिये आप कैसे सारे काम कर सकते हैं जिसमे pay money,फ्लाइट बुकिंग से लेकरशॉपिंग करने तक कि अन्य चीजें कर सकते हैं ।
Q.2 Tata Neu super App download
Ans -इस अप्प को आप अपने एंड्राइड फ़ोन में google play store और iphone में Apple store से downlode कर सकते हैं।
Q.3 Tata neu app को यूजर के लिए कब लॉच किया गया
Ans-तो इस एप्प को यूजर के लिए 07 अप्रैल2022 को लॉक किया गया है ।
Q.4 tata दुवारा लॉच किया गया super app का क्या नाम है
Ans– tata Neu App नाम दिया गया है ।
Q.5 क्या Tata Neu app safe है ?
Ans- जी हां ये बिल्कुल सेफ औऱ सेक्यूर है ।
Q.6 टाटा न्यू एप्प कहाँ की कंपनी हैं?
टाटा न्यू एप्प भारत देश की ही कंपनी हैं।
Q.7 टाटा न्यू एप्प का मालिक कौन हैं ?
इसका मालिक टाटा ग्रुप हैं ।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।