Trinkerr App kaise use kare- Review, founder पूरी जानकारी 2022

हेल्लो दोस्तो आपने TrinkerrApp ले बारे में सुना हो होगा नही भी जानते हो तो कोई बात नही आज हम इस आप के बारे में बाते करने वाले है कि आखिर Trinkerr App kya hai, Trinkerr app use kaise kare और Trinkerr app se paise kaise kamaye? तो आज का post बढ़े मजेदार होने वाला है चलिये इस अप्प के बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं

Trinkerr App kya hai- what is Trinkerr App in hindi

Trinkerr App kya hai
Trinkerr App kya hai

Trinket App एक social trading App है जहा से आप इंडिया के top ट्रेडर के प्रोटफॉलियो देख सखते है कि वे लोग किस कंपनी के शेयर बाई और सेल कर रहे है और इतना ही नही आप इस एप्प की मदद से उस कंपनी के शेयर भी बाई कर सखते है ।

Trinkerr पर एकाउंट बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ trinkerr अप्प को play स्टोर से डाउनलोड करना है और फिर नंबर, जीमेल से साइन अप कर लेना है।

Trinkerr App download kaise kare

Trinkerr अप्प डाऊनलोड करने के लिये आप से स्टेप को फॉलो करे ।

Step1:-google play store को ओपन करे.

Step2:सर्च बार मे Trinkerr App लिख कर सर्च करे

Step 3 :- डाऊनलोड पर क्लिक कर डाऊनलोड कर ले

Trinkerr App Download

Trinkerr app par account kaise banaye

Step1:- trnikerr app को open करे ।

Step2:- अपना मोबाइल नंबर डाले और उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आता है उसे डाल कर कंटिन्यू करे।

Step3:- अपना एक नाम डाले और फिर कंटिन्यू करे

*फिर क्या आपका trinkerr aap का एकाउंट तैयार है ।अब बात आती है कि इसे यूज़ कैसे करे ?चलो वो भी सिख लेते है ..

अन्य पढ़े:-

Trinkerr app kaise use kare- पूरी जानकारी

Trinkerr aap में आपको  चार ऑप्शन देखने को मिलते है।

  1. Home
  2. Explore
  3. Watch list
  4. Investments

1.Home 

इसमे आपको जिस तरह से फेसबुक,ट्वीटर पर पोस्ट देखने को मिलते है उसी तरह ही आपको इस एप्प में भी पोस्ट देखने को मिलते बस फर्क इतना का होता है कि वे पोस्ट हमारे किसी काम के नही होते लेकिन इसमे आपको शेयर मार्केट से रिलीटेड पोस्ट होते इसे हम सोशल शेयर मार्केट पोस्ट भी कह सखते है ।

2.Explore 

इस ऑप्शन के जरिये आप टॉप टेन या उससे ज्यादा पोर्टफोलियो देख सखते है कि वे किस कंपनी में इन्वेस्ट करते है उन्हे किंतना अभी तक प्रॉफिट हुआ है और लॉस हुआ है और वे  कब उस कंपनी के शेयर खरीदे थे और इतना ही नही आप इसे अप्प के सहारे उस मे इन्वेस्ट भी कर सखते है ।

3.watch list 

इस ऑप्शन के जरिये आपने जो ऊपर एक्स्प्लोर वाले सेक्शन में देखा था उसी के नीचे एक वॉचलिस्ट का ऑप्शन भी था इस पर क्लिक कर आप सीधे बाद में जिस भी पोर्टफोलियो को वॉचलिस्ट में ऐड किया है उसे देख सखते है

4.Investments

Investmentsवाले सेक्शन में आप ने जितने भी Investments किये है वो सब देख सखते है  की आपको कितने प्रॉफिट होए है  और किंतना लॉस सीधे शब्दों में कहे तो आप अपने Investments के बारे में सब कुछ देख सखते है  ।

अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा  सब कुछ तो ठीक है लेकिन इसे पैसे कैसे कमाये तो चलिये ये भी जानलेते है।

Trinkerr App se paise kaise kamaye

इसे आप दो तरह से पैसे कमा सखते है लेकिन पहले तरीका आपको पसंद नही आएगा मैं जानता हूँ वे तरीक़े क्या है?

  1. इन्वेस्टमेंट कर के
  2. Trinkerr अप्प को शेयर करके

आज मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु की इसे पैसे कैसे कमाये  इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करने होंगे

Step1:- अपना trinkerr App को open करे ।

Step2:- प्रोफाइल आइकॉन के बगल में शेयर वाले आइकॉन पर क्लिक करे ।

Step3:-क्लिक करने के बाद आप जिसे शेयर करना चाहते है उसे शेयर कर दे ।शेयर करने के बाद उसके मोबाइल में उस आप  को डाऊनलोड कर एकाउंट बनाने के बाद आपको 200 रुपये मिल जाते है मिले हुए पैसे को आप अप्प के पॉलिसी के अनुसार 30 दिनों के बाद ही निकाल सखते है  ।

अगर आप चाहे तो इस पैसे को इन्वेस्ट भी कर सखते है ।

Trinkerr App से जुड़े कुछ रोचक सवाल ?

Q.1 Trinkerr App founder – ट्रिंकर अप्प के संस्थापक कौन है?

ट्रिंकर ऐप के संस्थापक(Trinkerr App founder) MANVENDRA PRATAP SINGH है ।

Q.2 What is Trinkerr app- ट्रिंकरर ऐप क्या है?

ट्रिंकरर ऐप एक इंडिया का पहला सोशल ट्रेडिंग अप्प है ।

Q.4 Trinkerr App review

Trinkerr App के रिव्यु की बात करे तो इसके गूगल play स्टोर परइसकी रेटिंग 4.7 की है तो एक बहुत अच्छी रेटिंग मानी जाती है और डाऊनलोड की बात करे तो 100k है अगर आप और रिव्यु देखना चाहते है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर देख सकते है।

Q.5 Trinkerr App से पैसे कितने दिनों में पैसे निकाल सखते है?

Trinkerr App से पैसे आप30 दिनों के बाद ही निकाल सखते है ।

conclusion

तो दोस्तो आपको ये पोस्ट Trinkerr App kya hai, Trinkerr app use kaise kare और Trinkerr app se paise kaise kamaye? कैसे लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो जरूर पूछे और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment