Upi123 pay kya hai ? कीपैड फ़ोन में इसे कैसे एक्टिव करे और पैसे  कैसे भेजे2022

दोस्तो आपने google pay, phone pay, paytm और amazon pay के जरिये मोबाइल पेमेंट करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है आप अब कीपैड मोबाइल जिसे फीचर फ़ोन कहते है उसे भी पेमेंट कर सखते है। वो भी बिना इंटरनेट के  आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है।

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ मिल कर एक ऐसे पेमेंट सिस्टम को लॉन्च किया है ।जिसके तहत कीपैड मोबाइल से भी बिना इंटरनेट के पेमेंट किया जा सकता है  जिसेupi123 pay नाम दिया।।इस पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करने का मुख उद्देश  कीपैड मोबाइल यूजर को  ऑनलाइन पेमेंट से परिचित कराना है  । जिसे हर कोई ऑनलाइन पेमेंट कर सखते और अपने समय को भी अधिक से बचा सखते ।

अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर Upi 123 pay kya hai, इसे upi123 pay को अपने कीपैड फ़ोन में चालू कैसे करे ?और इससे पैसे कैसे ट्रांफ़र करे या भेजे तो इस आर्टिक्ल का हम इस के बारे में विस्तार से बात करने वाले है  लेकिन उसे पहले हमें ये शॉर्ट में जान लेते है आखिर upi kya hai तो चलिए सिखे।

upi kya hai -कीपैड फ़ोन यूजर के लिए शॉर्ट जानकारी

upi kya hai रिलेटेड हजारो आर्टिक्ल मिल जायेंगे लेकिन मैं यहाँ सिर्फ कीपैड उपयोग यूजर के लिए बात रहा हु की upi kya है?

Upi का मतलब एक ऐसा पेमेंट सिस्टम होता जिसके जरिये आप अपने मोबाइल का यूज कर बीना बैंक जाये किसी को भी अपने मोबाइल से  पेमेंट कर सकते ।

चलिये हम अपने लेख की तरह चले।

Upi123 pay kya hai

Upi 123 pay kya hai

हमारे भारत देश मे 40 करोड़ यूजर फीचर फ़ोन(कीपैड फ़ोन) जो अभी भी डिजिटल पेमेंट से वंचित है  इसे को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंकऑफ इंडिया(RBI) ने भारत मे में पेमेंट सिस्टम को  जारी किया जिसे तरह ये 40 करोड़ यूजर भी डिजिटल पेमेंट के बारे में जान सखे और उसे यूज़ सखे।

Upi123 pay के एक  ऐसा पेमेंट  सिस्टम है जिसके जरिये आप अपने कीपैड फ़ोन से बिना इंटरनेट के पेमंट कर सकते है।upi123 pay कई भाषा मे उपलब्ध तो भाषा के लिए इसमे को टेंशन की बात नही है । इस पेमेंट मेथड के जरिये स्मार्ट फ़ोन औऱ फीचर फ़ोन यूजर दोनों ही इसका लाभ उठा सखते हैं ।

इसे उपयोग करने के लिये आपको  सबसे पहले अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर के जरिये इस नंबर 08045163666 पर कॉल कर और अपने डेबिट कार्ड के डिटेल्स के जरिये आप अपना Upi pin सेट कर ले ।
अब हम और थोड़ा आगे बढ़ते और जानते है कि  आखिर Upi123 payको क्यों शुरू किया गया ? Google pay, phone pay, paytm के होते हुये ।

अन्य पढ़े:-

Upi 123 payको क्यों शुरू किया गया

इसे पेमेंट मेथड को शुरू करने का मुख्य कारण ये है।

  • इसे पेमेंट मेथड को फीचर फ़ोन उपयोग करने वाले को ध्यान में रख कर किया गया है ता की लोग डिजिटल पेमेंट के बारे में जान सखे ।इस पेमेंट से सिस्टम से फीचर फ़ोन इस्तेमाल कर online payment कर सखे ।

Upi 123 pay से लोगो को मिलने वाले लाभ

  1.  इसे लोग फीचर फ़ोन का भी इस्तेमाल कर payment कर सखते है।
  2. इसे फीचर फ़ोन उपयोगकर्ता को अब बैंक जानी का जरूर नही होगी अब वो भी अपने फीचर(कीपैड) फ़ोन से पैसे ट्रांसफर कर सखते है
  3. इतना ही नही इसे वे अब अपने सिर्फ कीपैड का इस्तेमाल करके बिजली बिल, फ़ोन रिचार्ज, और साथ मे ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सखते है और भी बहुत कुछ।

अब हम अपने सबसे अहम सवाल की बात करते ही कि इसेआखिर Upi 123 pay Active Kaise kare आये जानते है।

Upi 123 pay Active Kaise kare- 6आसान स्टेप में

 Upi 123 pay active करने के लिये आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक हो तभी इस स्टेप में आगे बढ़े 

स्टेप:- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या कीपैड फोन में इन दोनों नंबर में से किसी एक को डायल करें औऱ कॉल करे ।

  • 08045163666
  • 08045163581

Step2:- कॉल करने के बाद अपना भाषा सेलेक्ट करे

  • English के लिए-1 दबाये 
  • हिंदी के लिए –2दबाये 

Step3:- इसे बाद आपसे कहा जायेगे की पैसे ट्रांफ़र के लिए 1 दबाये और और एकाउंट बैलेंस चेक करने के लिये2 दबाये 

  • आपको एक 1 प्रेस करना है । 1 प्रेस करने के बाद आपसे कहा जायेगा  की इस सर्विस का उपयोग करने  लिए आपको अपने एकाउंट को सेटअप करना होगा और upi रजिस्टर करना होगा जिसके लिए आपको फिर से 1 प्रेस करना है 

Step4:- 1 प्रेस करने के बाद आपसे आपका बैंक का नाम पूछेगा आपको अपना बैंक का नाम बोलना है जिस तरह आप फ़ोन पर बात करते है वैसे ही । 

उसके बाद  वो बैंक का नाम रिपीट करेंगे और आपके बैंक का लास्ट 4डिजिट अंक और आपका बैंक में जो नाम वो बोलेगे फिर कहेगे की कॉन्फोर्क के लिए 1दबाये आपको 1 प्रेस करना है

Step5:-  उसके बाद आपसे आपका कार्ड डिटेल पूछेंगे और upi pin set करने को कहा जायेगा ।

Note:-जो upi आप सेट कर रहे है उसे याद रखे पैसे ट्रांसफर करते समय यही पिन एंटर करने होंगे

Step6:- बस क्या आपका upi pin सेट हो गया अब आप अपने account की जानकारी ले सखते है ।

Upi 123 Pay के उपयोग

upi 123 pay के जरिये आप अपने दैनिक जीवन मे उपयोग लगभग सभी का अपने keypaid phone से कर सखते है जो निम्न है ।

  1. फ़ोन का रिचार्जऔर DTH रिचार्ज कर सखते है ।
  2. Online gas bill pay कर सखते हैं।
  3. Online electric bill pay कर सखते है ।
  4. आप अपने खाता(Account)का बैलेंस जान सखते है।
  5. किसी को भी उसके खाता नंबर और मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांफ़र और रिसीव कर सखते है।
  6. Fast Tag Recharge कर सखते है।

Upi123 pay का यूज़ कर पेमेंट कैसे करे 

upi123 pay का यूज़ करके पेमेंट करने के चार तरीके है।

  1. आईवीआर नंबर( IVR Number) के जरिये।
  2. Feature phone अप्प्स के जरिये
  3. Miss call के जरिये
  4. ध्वनि आधारित तकनीक के जरिये-phone tab pay

1.आईवीआर( IVR) के जरिये पेमेंट कैसे करे

आईवीआर( IVR) के जरिये पेमेंट करने के लिए इन दोनों आईवीआर नंबर में से किसी एक पर कॉल करना होगा 

  • 08045163666
  • 08045163581

उसके बाद पैसे ट्रांफ़र के लिए आपको 1 प्रेस करना होगा याद रहे आपका यूपीआई सेट हो  । उसके बाद आपसे कहा जायेगा कि 

  • मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के लिए 1प्रेस करे
  • एकाउंट नंबर से पैसे भेजने के लिये 2प्रेस करे 

आप इन दोनों  में से किसी एक को सेलेक्ट करे उसके बाद जिस किसी को पैसे भेजने है उसका फ़ोन नंबर या एकाउंट नंबर डाल और उसके बाद upi pin डाले जो आपने बनाये था। पिन डालते हैं पैसा उस व्यक्ति के अकाउंट में चला जाएगा जिसे आपने भेजा है। तो इस तरह आप आई वी आर के जरिए पेमेंट कर सकती हैं।

2.Feature phone अप्प्स के जरिये पेमेंट कैसे करें

आप Feature phone अप्प्स के जरिये भी Upi 123 के माध्यम से पेमेंट कर सकते है जिस तरह आप google pay और phone pay  के जरिये पेमेंट करते है वैसे ही।

इसमे  आपको पहली बार upi pin सेट करना होता है जिस तरह आप phone pay और google pay में करते है । उसके बाद आप पेमेंट कर सखते है

3 .Miss call के जरिये पेमेंट कैसे करे 

जिस तरह से phone pay, गूगल pay और पेटीएम के जरिए स्कैन करते करते हैं वैसे ही यूपीआई 123 के माध्यम से भी मिस्ड कॉल नंबर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जिस दुकानदार को pay करना है उसके123pay के नंबर पर miss call दे कर भी पेमेंट कर सकते है ।

ध्वनि आधारित तकनीक के जरिये पेमेंट कैसे करे

फीचर फ़ोन टैब के जरिये पेमेंट करने के लिए आपको जिस दुकानदार को पेमेंट करना है वहाँ एक फीचर फ़ोन टैब डिवाइस होगा आपको सिर्फ उस पर अपना फ़ोन को टच करना होगा और अपना upi pin डाल कर पेमेंट कर देना है बस ।

Upi 123 payका क्या  नंबर  है

Upi123 pay यूज़ करनें के लिये आप इन  08045163666,08045163581  का उपयोग कर सकते है अगर आपको upi 123 pay से संबंधित कोई जानकारी लेना है तो आप इस नंबर 14431 या 1800-891-3333 पर कॉल कर सकते हैं ।नही तो आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट.  Digisaathi.info पर विजिट कर सखते है और अपने सवाल पूछ सखते है ।

आईवीआर के जरिये Bank Account balance check कैसे करे

अब तो आप अपने किसी भी Bank Account का balance check कर सखते है वो भी बिना किस इंटरनेट के वह भी अपने कीपैड फोन से चटनी मजे की बात है ना चलिए देखते हैं यह कैसे अपना Bank Account balance check कर सखते है ।

Step1:- सबसे पहले आई वी आर नंबर 08045163666या 08045163581 कॉल करेंI

step2:- कॉल करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए 1 दबाएं और अपना अकाउंट बैलेंस जानने के लिए 2 दबाएं आपको 2 दबाना है।

step3:- 2 दबाने के बाद आपको कहा जायेगा कि अपना upi pin डाले आपको अपना upi pin डालना है और आपका बैलेंस बात दिया जाएगा।

Keypaid mobile से पैसे कैसे भेजे ?

अगर आप अपने keypaid mobile का उपयोग कर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप को निचे बताये गये स्टेप को फॉलो कर अपने कीपैड मोबाइल के ज़रिए पैसे ट्रांफ़र कर सकते हैं ।

step1:- पलहे तो UPI123 pay पर रजिस्टर करें ।रजिस्टर प्रोसेस ऊपर स्टेप बाये स्टेप बता दिया गया है ।

step2:- इस नंबर 080 4516 3666 पर कॉल करे।

step3:- कॉल करते ही आपसे कहाँ जायेगा कि पैसे ट्रांफ़र करने के लिए 1 दबाए आपको1 दबाना है।

step3:- 1 दबाते ही आपसे कहा जायेगा कि मोबाइल नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए1 दबाए और खाता नंबर का उपयोग करके पैसे भेजने के लिए 2 दबाए । आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर ले ।

step4:- मोबाइल नंबर से पैसे भेजने के लिए 1दबाए और उस व्यक्ति का नंबर डाले जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।फिर अमाउंट को एंटर करे कि आप कितना पैसे भेजना चाहते हैं ,फिर अपने UPI pin को एंटर करे जो आपने बनाये था ।

बस इतना करते ही आपका पैसा उस व्यक्ति के मोबाइल के जरिये उसके बैंक एकाउंट में चला जायेगा और आपको इसका एक ट्रान्जेक्शन आईडी मिल जायेंगे जिससे आपके पास एक प्रूफ होगा कि आपने इस पैसे दिए हैं ।

X

FAQ-Upi 123 pay से जुड़े सवाल जवाब

Q.1Upi 123 pay kya hai

upi 123 pay एक ऐसा पेमेंट सिस्टम है जिसके जरिये कीपैड फ़ोन यूजर ऑनलाइन पेमेंट कर सखते है और इतना ही नही वे और भी बहुत कुछ ऑनलाइन पेमेंट कर सखते है जैसे मोबाइल recharge, DTH Recharge ,online gas booking इत्यादि।

Q.2Upi123 pay को किसने किसने और क्यों जारी किया ?

Upi123 pay को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI)ने जारी किया है ।इसे जारी करने का मुख्य उद्देश्य फ़ीचर फ़ोन यूजर को ऑनलाइन पेमेंट से परिचित करना है ।

Q.3फीचर फ़ोन क्या है ?

फीचर फ़ोन एक सामान्य फ़ोन है इसे हम कीपैड फ़ोन भी कहते है जिसे जरिये आप सिर्फ call message, और कुछ एक्टिविटी जैसे गाना सुन सखते है, वीडियो देख सकते हैं इत्यादि ।

conclusion – निष्कर्ष

upi123 pay kya hai ये पोस्ट आपको कैसे लगी अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे आप अपने कीपैड फ़ोन दोस्तो के साथ इसे शेयर जरूर करे ताकि वे भी डिजिटल पेमेंट के जरिये वो भी पैसे ट्रांफर कर सखे । इसे ही पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे ।

Leave a Comment