दोस्तो अगर आप के पास भी voter id है और आपने उसे अभी तक अपने aadhaar card से लिंक नही किया है तो तो ये पोस्ट आपके लिये है।
हाल में ही सरकार ने voter card से जुड़े कुछ उपडेट जारी किये जिसमे से एक अपडेट है अपने voter card को aadhaar card से लिंक करना है ।
सरकार ने ऐसा क्यों किया है? और आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंककर सकते हैं? इस सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में दिया गया है।
तो आज के इस पोस्ट में हम यही जानने वाले है कि voter id se aadhar card link kaise kare (How to link Aadhaar with voter ID) स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस के साथ
इसे पहले हमें ये जानना बेहद जरूरी है कि सरकार ने voter card को aadhaar card से लिंक करना क्यों जरूर समझा ? इसके लिये आपके पास वोटर कार्ड होना जरूरी है। अगर आपके पास वोटर कार्ड नही है तो अपने बहुत आसान तरीके में बताया है कि वोटर कार्ड कैसे डाऊनलोड करे ? पोस्ट लिंक नीचे है
◆वोटर कार्ड कैसे डाऊनलोड करे? पूरी जानकारी !
◆M- Aadhar App कैसे यूज़ करे ? पूरी जानकारी
Table of Contents
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है ?
सरकार को ऐसा करने का बस एक ही मकसद है वो है सेक्युरिटी यानी सुरक्षा ताकी लोग फ़र्ज़ी वोटर कार्ड से वोट न डाल पाये ऐसा करने से सरकार फर्जी वोट को पकड़ सखे और मतदान को और सुरक्षित तरीके से कर सखे अगर आप अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नही करते है तो हो सकता है कि आपको आने वाले समय में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए अपने वोटर कार्ड को आज ही लिंक करे आये जानते है कि आप वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?How to link Aadhaar with voter ID
वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिये आपके नीचे बताये गये स्टेप फॉलो कर आप अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर सकते हैं ।
स्टेप 1:– सबसे पहले play store से voter helpline App को इंस्टॉल करे।
स्टेप 2:- फिर voter helpline App को ओपन करे।
स्टेप 3:- voter registration पर क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके सामने इस तरह का टॉपअप ओपन होगा उसमे Electoral Authentication Form (form 6B )पर क्लिक करे।
स्टेप 4:– क्लिक करने के बाद let’s start पर क्लिक करे।
स्टेप 5:- let’s start पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डाले जो आपके वोटर कार्ड दिया था।
स्टेप 6:– उसके बाद उस नम्बर पर जो ओटीपी आता है उसे एंटर कर वेरफिय पर क्लिक करें।
स्टेप 7:– वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपेन होता है जिसमे दो ऑप्शन होते है।
- I have a voter Number- मेरे पास वोटर नंबर है ।
- I don’t have voter Number- मेरे पास वोटर नम्बर नहीं है।
अगर आपके पास वोटर नंबर है तो पहला वाला ऑप्शन पर क्लिक कर next करे अगर वोटर नंबर नही है तो दूसरा वाला ऑप्शन पर क्लिक कर next करे।
स्टेप 8 :– अगर आप पहले वाले ऑप्शन को क्लिक करते है तो आपको इस तरह के पेज दिखते है जिसमे आपको अपना voter number और state को सेलेक्ट कर proceed पर क्लिक करे
स्टेप 9:- proceed पर क्लिक करते ही आप एक नया पेज पर आ जाते जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना होता है, और साथ मे अपना email id और mobile number डालने के बाद Don पर क्लिक करे।
don पर क्लिक करते ही आपको एक कॉम्फोर्म का ऑप्शन आ जाता है उस पर क्लिक करें।कन्फर्म पर क्लिक करते ही आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाता है और आपको एक रेफरेंस आईडी मिल जाती है।
आपकोइस रेफेरेंस आईडी को कॉपी या स्क्रीन शॉट लेकर रख ले इसी के जरिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड आपके वोटर कार्ड से लिंक हुआ या नही।
बस इतना करते ही आपकी वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया पूरी होती है।
अगर आपके पास voter number नही तो आप तो तो अपना वोटर नंबर अपना वोटर सबसे पहले पता करे चलिये देखे कैसे
वोटर कार्ड नंबर कैसे जाने ?
स्टेप 1:- सबसे पहले voter helpline app को ओपन करे ।
स्टेप 2:– voter registration पर क्लिक करे। फिर Form 6B को सेलेक्ट
स्टेप 3:– अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और फिर आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आता है उसे फील कर वेरफिय करे ।
स्टेप 4:- उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखने को मिलते इसमे से I don’t have voter Number सेलेक्ट करे। सेलेक्ट करते ही आपको इस तरह का पेज दिख जाता है।
स्टेप 5:- इसमे आपने नाम, पिता का नाम, अपना ऐज, अपना स्टेट, अपना डिस्ट्रिक, और अपना सबडिस्ट्रिक को एंटर कर proceed पर क्लिक करे। इतना करते ही आप को आपका वोटर नंबर मिल जायेगा।
NVSP की पोर्टल से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करे
आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर लॉगिन होकर अपनेवोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं ।
स्टेप 1:- nvsp.in वेबसाइट पर जाये ।
स्टेप 2:– वेबसाइट पर जाने के बाद आपको login या register करना होगा ।अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से register है तो लॉगिन करे अन्यथा Don’t have account ,Register as a new user पर क्लिक कर रजिस्टर करें। फिर लॉगिन करे
स्टेप3:- लॉगिन होने के बाद Information Of Aadhaar Number by Existing Electors पर क्लिक करे ।
स्टेप4:– उसके बाद ये आपको एक दूसरे पेज पर ले जाएगा जहाँ आपको प्रारूप 6b form पर क्लिक करे।
स्टेप 5:- प्रारूप form 6B आपको एक नया पेज पर ले जाता है जहाँ आपको
- अपना मोबाइल नंबर
- Email ID
- Aadhar Number और
- कैप्चा कोड को डाल कर preview पर क्लिक करे ।
स्टेप 6:- preview करने के बाद अपनी जानकरी को चेक कर submit पर क्लिक करे।
स्टेप 7:- submit करते ही आपको एक Reference ID मिल जाती है इसे कॉपी कर अपने पास कही रख ले ।
इसी Reference ID के जरिये इसे ट्रैक कर सकते है ।तो देखा आपने की किस तरह से हम Nvsp की वेबसाइट से वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं ।
SMS के जरिए voter card को aadhaar card से लोन
आप sms के जरिये भी वोटर कार्ड को आधार से लिंक कर सकते है इसके लिये आपको नीचे बताये स्टेप को फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपना sms अप्प ओपन करे ।
- इस नंबर पर 166 या 51969 पर एक ऐसा फॉरमेट में sms भेजे
- <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
- उसके बाद आपका वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस शुरू हो जाएंगे।
Conclusion – निष्कर्ष
आप लोगो इस इस पोस्ट के माध्यम से आज ये जाना कि वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे, वोटर कार्ड नंबर कैसे जाने ? आपको ये जानकारी कैसे लगी अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे।
अगरआपके मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी ज्ञान मिले
किसी महा व्यक्ति ने कहा है कि खुद ज्ञान ले कर ज्ञानी बनना काफी नही ज्ञानी तब हम बनते है जब हम चीजो को दूसरे के साथ शेयर करते है।
इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे तभी आप ज्ञानी बन पाएंगे।
FAQ- वोटर लिंक से जुड़े कुछ सवाल ?
Q.क्या हमे इसके लिये कुछ फीस भी देने होते हैं?
Ans-नही आपको इसके लिये सरकार दुवारा कोई फीस नही ली जाती है ये बिल्कुल फ्री है।
Q.अगर हमे अपना वोटर नंबर पता नही है तो क्या करे?
Ans _अगर आपको अपना वोटर नंबर नही पता है तो इसके बारे में हमने आर्टिक्ल में बताया था की आपको second नंबर वाला ऑप्शन
I don’t have voter number को select करे फिर कुछ जानकरी को फील करते ही आप अपना वोटर नम्बर देख सकते हैं।
Q.क्या हम अपने वोटर कार्ड को ऑफ़लाइन के जरिये आधार से लिंक कर सकते हैं?
Ans_ जी हां आप इसे ऑफ़लाइन तरीके से भी कर सकते हैं इसके लिए आपको एक फॉर्म की जरूर होगी उस फॉर्म को फील कर आप अपने BLO को देख सकते हैं ।लेकिन इसमें कुछ समय ज्यादा भी लग सकते हैं।
Q. इसे हम कंप्यूटर कैसे कर सकते हैं ?
इस प्रक्रिया को कंप्यूटर या लैपटॉप से करने के लिए आपको ऊपर बताये गये गये तरीको को फॉलो कर कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सबसे पहले NVSp की वेबसाइट पर विजिट करने होंगे
Q.क्या हम sms के जरिए वोटर कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते है ?
Ans – जी हाँ आप अपने मोबाईल फोन के जरिये भी अपने वोटर कार्ड को आधार से लिंक करवा सकते हैं ।इसके लिए आपको 166 या 51969 पर मेसेज कर सकते है जिसका फॉरमेट इस तरह होगा
<वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर>
Q. वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कौन सा फॉर्म भरना होगा और इसे डाऊनलोड कैसे करे
वोटरकार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आपको Form 6B भरना होगा। इसे आप nvsp की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।