अगर आप भी वेटिंग टिकट के कारण अपनी यात्रा समय पर नही कर पाते है अगर आपको को भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है तो अब नही
अब आप वेटिंग टिकट पर भी अपनी यात्रा कर सखते है ।आप सोच रहे होने कैसे तो आज हम आपको यही बताने वाले है कि कैसे आप वेटिंग टिकट पर भी यात्रा कर सकते हैं ।
वेटिंग टिकट से यात्रा करने के लिये आपको जानना होगा railofy के बारे क्यों कि यही वो App है जो आपको मदत करने वाली है ।
इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि railofy App क्या है?(।what is railofy in hindi ) railofy App use कैसे करे क्या ये App सेफ है या नही ? पूरी जानकारी देने वाले
Table of Contents
Railofy App क्या है -what is railofy in hindi
Railofy App की बात करे तो ये भारत की एक ऐसा App जो WL और RAC होने के बावजूद यात्रा करने की गारंटी देता है।
Railofy App एक तरह से वेटिंग लिस्ट और आरएसी सुरक्षा प्रदान करता है। इसके लिए आपसे थोड़े से चार्ज लेते हैं। और कंफर्म टिकट गारंटी देते है ।
अगर फिर भी आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो यह आपको उसी टिकट के दाम पर फ्लाइट टिकट प्रोवाइड करते हैं ।जिससे आप अपनी यात्रा कर सकें अगर आपका सफर नजदीक है तब ये आपको निशुल्क बस टिकेट देते हैं।
इस एप्प को 5May 2020 को लांच किया गया था।
इस एप्प से आप ट्रैन में फ़ूड भी आर्डर कर सकते हैं ।
अब आप सोच रहे होंगे की क्या ये App सेफ है तो चलिए जानते है कि क्या ये अप्प सेफ है या नही
क्या Railofy App safe है ?
अगर हम इस app की सेफ्टी की बात करे तो इस आप अप्प को आई. आई टी और आई .आई एम एवं आईं.एस. बी एक कई दिग्जो ने मिल कर इसे बनाया है ।
ये App IRCTC एकAuthorised Partner है ।तो आप इससे भी इसकी सेफ्टी का अंदाजा लगा सखते है।
अगर आप इस App की रेटिंग को play store पर देखते हैं तो 4.6 की रेटिंग है ।जो कि बहुत ही बढ़िया रेटिंग है ।
आप इस के रिव्यू को भी देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की ये अप्प कैसे है आप इसके रिव्यु देखेंगे तो सभी लोगो ने इस एप्प को अच्छा ही बताया है ।
तो आप इन सभी फैक्टर से अंदाजा लगा सखते है कि ये app safe है या नही ।
अभी आपके मन मे एक और सवाल घूम रहे होंगे कि ये railofy app कैसे काम करता है तो चलिए ये भी जान लेते हैं।
Railofy App कैसे काम करता है ?
जब जब भी आप IRCTC कोई टिकट बुक करते हैं अगर आपका वो टिकट चार्ट बनाने के बाद भी WL( वेटिंग लिस्ट) में रह जाता है तो वो आपका टिकट खुद ब खुद कैंसिल हो जाता है ।
और आपका पैसा आपके एकाउंट में 2-3″day “वापस आ जाता है लेकिन आप आप यात्रा नही कर पाते है ।
यही पर ये आप आपके काम आयंगे इस आप की मद्दत से आप कुछ चार्ज देकर अपने टिकट को कॉन्फॉर्म करा सकते हैं ये आपके दूरी पर निर्भर करता है की चार्ज कितना लगेगा
ये चार्ज 50 रुपये भी हो सखते है 250 रुपये भी हो सकता है या 500 रुपये भी हो सकता है ।
अगर इस अप्प में पैसे देने के बाद भी टिकट कॉन्फॉर्म नही होता है तो ये आपको उसी दाम में फ्लाइट टिकट बुक करके देते है ।
railofy app download
आप इस एप्प को google play store या Apple store से डाऊनलोड कर सकते हैं ।
Step 1:- google play store पर railofy सर्च करे
Step 2:- डाऊनलोड पर क्लिक कर डाऊनलोड कर ले
Step 3:- app को open करे ।
Railofy App use कैसे करे -Railofy App use in hindi
Step 1:- प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करे
Step 2:- अपना मोबाइल नंबर एंटर करे ।
Step 3:- आपका एकाउंट बन गया है ।
Step 4:- अगर आप इस app से अपने ट्रैन का PNR देखना चाहते है तो PNR status पर क्लिक करे ।
Step 5:- अपना 10 अंको का PNR Number डाले और get status पर क्लिक करे ।
Step 6:- इतना करते ही आप अपना PNR status देख सकते हैं ।
Railofy ticket booking – Railofy से ticket book कैसे करे
step 1:- Railofy App को ओपन करे ।
Step 2:- Book Train Ticket पर click करे ।
step 3:- जहाँ से जहाँ तक जाना चाहते है उस जगह और डेट को select करे ।
step 4:- Book पर क्लिक करे और अपन IRCTC ID enter करे अगर नही है तो Create New IRCTC ID पर click करे ।
step 5:- फिर अपना पेमेंट करे और आपका टिकट बुक हो गया है।
Railofy Train status check कैसे करे
step 1:- Railofy App Open करे ।
step 2:- PNR status पर click करे ।
step 3:- अपना 10 डिजिट का PNR Number को डाले
step 4:- इतना करते ही आप अपनी PNR की स्टेटस को चेक कर सकते हैं ।
अगर आप whatsapp के जरिये PNR status check करना चाहते है तो ये स्टेप को फॉलो करें
Step 1:- +91 98811 93322 इस नंबर को अपने मोबाइल में सेव करे ।
step 2:-whatsapp को open कर इस नंबर पर अपना 10 अंको का PNR Number को एंटर करे ।
step 3:- इतना करने के बाद आप अपनी PNR की स्टेटस को चेक कर सकते हैं ।
Railly food order
Railofy में यात्रा करते समय अगर आपको भूख लग जाती है तो उकसा भी उपाय है आप इसी app से Food order कर सकते हैं चलिये देखे कैसे ?
step 1:-order Food in Train पर click करे ।
step 2:- अपना delivery station को select करे।
step 3:- इसमे आप अपने train का Name और नंबर, एवं PNR के जरिये इसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
Step 4:- ऑनलाइन pay और cash में से किसी एक को सेलेक्ट करे ।
step 5:- जिस station पर आपने फ़ूड आर्डर किया है वहाँ आपको डिलीवरी मिल जाएगी ।
Conclusion
आज हम logo ने जाना कि Railofy App क्या है (what is railofy in hindi) railofy App use कैसे करे और Railofy Food order .
आपकोहमारी ये जानकारी कैसे लगी अपनी राय जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे ।
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।