You tube dark mode को ऑन कैसे
You tube डार्क मोड को ऑन करने के लिए आपको कुछ step को फॉलो करने होंगे
चले देखते है कि कैसे हम यूट्यूब डार्क मोड को न करते है
सबसे पहले तो आप you tube को ओपन कर ले
Step1:-अपने यूट्यूब को ओपन करे
Step 2:- YouTube ओपन होने के बाद अपने प्रोफाइल के टैब पर क्लिक करे
Step3:-प्रोफाइल टैब पर क्लिक करने के बाद सेटिंग पे क्लिक करे
स्टेप4:-सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको कही सारे ऑप्शन दिखेगे
Step5:- आपको सबसे पहले ऑप्शन जनरल पर क्लिक करे
Step6:-आप जैसे ही general पर क्लिक करते है आपको तीसरे नंबर पर एक dark mode का ऑप्शन show होगा उस पर क्लिक करे
बस आपका डार्क मोड चालू हो गया उसे बंद करने के लिए भी आपको उस पर एक बार टैब करेगे तो वह बंद हो जायेगा
तो आपने आज सीखा की you tube डार्क मोड क्या है?और इसे कैसे ओपन करते है ये जानकारी आपको कैसे लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे
और हमें फॉलो करना न भूल ऐसे जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करे
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।