आज का युग शॉर्ट वीडियो का आज लोग बड़े वीडियो से जाना छोटे वीडियो को देखना पसंद करते हैं शार्ट वीडियो का ट्रेंड इतना बढ़ गया है की आने वाले समय मे इसकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड होगी शार्ट वीडियो बनाने वाले तो मार्किट में बहुत अप्स लेक़िन टिक टोक के बाद सबसे प्रसीद अप्प्स zili को ही माना जाता है । आज हम इसी के बारे में बात करेगे की zili app kya hai और zili app kaise chalaye ?
Table of Contents
Zili app kya hai
Zili अप्प्स एक शार्ट वीडियोस अप्प्स है जिसके जरिये हैमशॉर्ट्स वीडियोस बना सखते है । इसमे वीडियोस बनाने के लिए आपको एक एकाउंट की जरूरत हो होगी zili अप्प्स के अभी प्लेस्टोर पर 100 मिलियन downloadहै ।औऱ 4.1की रेटिंग है रेटिंग से आप अंदाजा लगा सखते है कि इसकी शार्ट अप्प्स में क्या रैंकिंग है। इस अप्प्स को 2018 में रिलीस किया गया था ।
अब बात करते है कि zili app par account kaise banaye चलिये देखे।
Zili l app par account kaise banaye स्टेप-बाई स्टेप
Zili अप्प्स पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है.
Step1:- zili अप्प को ओपन करें
Step2:- और ओपन करने के बाद फेसबुक ,गूगल या मोबाइल नंबर से sign कर ले
। अब बात करते है, की आखिर इसे यूज कैसे करना है।
zili app kaise chalaye ?
जब हमने ये जान लिया की zila अप्प क्या है और इस पर एकाउंट कैसे बनाये अब बारी आती है आखिर इसे चलाये कैसे मीन्स यूज़ कैसे करे चलिये देखे।
Zila अप्प में आपको पांच टैब मिलते है ।
1.Home
2.Discover
3.+चिन्ह जिस पर क्लिक कर आप शार्ट बना सखते है ।
4.Notification
5.Profile
1.होम
होम सेक्शन में आप trend वीडियोस देख सखते है जो उस अप्प पर ट्रेंड कर रहा है ।
2.Discover
इसमे आप top creator को देख सखते है और ट्रेंडिंग टैग को देख सखते है ।
3.plus shine
इस पर क्लिक कर आप शार्ट वीडियोस बना सखते है
और उस मे फ़िल्टर ऐड कर सखते है ।
4.Notification
नोटिफिकेशन सेक्शन में आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं इसमें आपको मैसेज किया है जिला ऐप से क्या मैसेज आया है और भी बहुत कुछ
5. Profile
इस सेक्शन में आप अपने बारे में देख सखते है जो और उसे एडिट भी कर सखते है ।इसमे आप ये भी देख सखते है की आपने कितने लोगों को फॉलो किया है और कितने लोग ने आपको फॉलो किया है ।
Zili app me short video kais banaye
Zili ऐप में शॉर्ट वीडियोस बनाने के लिए इस स्टेप को फॉलो करें.
- Step1:- जिली एप्प ओपन करें
- Step 2:– प्लस आइकन पर क्लिक करें
- Step 3:– फ्लैशलाइट पर क्लिक करने के बाद आपका फोन कैमरा ओपन हो जाएगा आपको जो भी वीडियो बनाना है हम बोलकर बना सकते हैं
- Step 4:- वीडियो बनाने के बाद आप उसे अपने फोन में सेव या पब्लिश कर सकते हैं
- Step:.5– वीडियो को आप अपने हिसाब से एडिट भी कर सकते हो कोई टैक्स जोड़ना चाहते हैं तो टैक्स के सेक्शन पढ़कर कर देख भी जोड़ सकते हैं
- Step6:- कट के ऑप्शन पर क्लिक करना वीडियो को काट भी कर सकते हैं
Conclusion:_
आज हमने इस पोस्ट में बताया की आप कैसे zili एप को उपयोग कर सखते है और कैसे अकाउंट बना सखते है एवं zili app kaise chalaye आपको यह पोस्ट कैसे लगी अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे …
मेरा नाम आफताब गुलाब(Ab gulab) है। मैं एक PGDCA छात्र हु और मैं इस ब्लॉग Learnhowz.in का संस्थापक हूँ. ।मैं एक हिंदी कंटेंट राइटर और Search Engine Optimization (SEO)हू।
मैं इस ब्लॉग वेबसाइट पर टेक्नोलॉजी, हाऊ टू, और कंप्यूटर से जुड़े लेख लिखता हूँ।
Nice information thanks you